November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मूल..शाखा..और पत्ते….दाऊजी मंदिर में आज इतिहास रचेगा सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
मूल..शाखा..और पत्ते..। आज 3 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर आगरा में शिवहरे समाज की वंशबेल भी साक्षात होगी। मूल यानी भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन…शाखा है समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज और इस शाखा से जुड़े पत्ते हैं हम यानी हम सब आगरा के शिवहरेबंधु। आइये..इस अदभुत सम्मेलन को इस बार अपनी उपस्थिति से ऐतिहासिक बना दें। आज सुबह दस बजे बड़ी संख्या में मंदिर श्री दाऊजी महाराज पहुंचें, औऱ भगवान सहस्त्रबाहु के पूजन के पुण्य में भागीदारी करें। याद रहे कि हम एक हजार भुजाओं वाले पराक्रमी राजा के वंशज हैं…इसीलिए उनके जन्मोत्सव में हमारी संख्या कम नहीं रहनी चाहिए। 

admin
पूरे देश में आज भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। लगभग हर शहर, नगर और कस्बे में वहां रहने वाले कलचुरी समाजबंधुओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हर वर्ग और उपवर्ग के कलचुरी बंधु इसे लेकर उत्साहित हैं। आगरा में प्रमुख कार्यक्रम सदरभट्टी चौराहा स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज के नवनिर्मित परिसर में हो रहा है। 

admin
कार्यक्रम की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार, प्रातः दस बजे भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात 10.30 बजे विचारगोष्ठी होगी, जिसमें समाज के लोग अपने-अपने विचार रखेंगे। दोपहर एक बजे लंच के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

admin
जानकारी के मुताबिक, समारोह में भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि विचारगोष्ठी काफी रोचक होगी, और आगरा के किसी चौराहे या किसी अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा लगवाने की मांग भी उठ सकती है।

admin
कार्यक्रम की सूचना सभी शिवहरे परिवारों तक पहुंच सके, इसके लिए प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने जहां तक संभव हो सका, लोगो को घर-घर जाकर निमंत्रण दिए। इसके अलावा सोशल मीडिय के माध्यम से भी लोगों तक कार्यक्रम की जानकरी भेजी गई है। 
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे ने सभी समाजबंधुओं से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।

admin

शिवहरेवाणी के माध्यम से उन्होंने सभी समाजबंधुों से आग्रह किया है कि जिन लोगों तक हम भूलवश या किसी मजबूरी में व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण नहीं पहुंचा सके हैं, वे कार्यक्रम की सूचना मात्र को निमंत्रण ही समझें और कार्यक्रम में अवश्य पधारें।

admin 
कार्यक्रम में समाज की एक अन्य धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति, श्रीराधे सेवा समिति, शिवहरे जायसवाल युवा मंडल, शिवहरे समाज एकता परिषद, दाऊजी मंदिर महिला समिति और शिवहरे महिला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी विशेष रूप से निमंत्रित किया गया है।

admin
 बता दें कि आगरा में लगातार तीसरे वर्ष भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। 2016 में पहली बार यह कार्यक्रम मंदिर श्री दाऊजी महाराज में आयोजित किया गया था। दूसरे वर्ष यानी 2018 में मंदिर श्री दाऊजी महाराज में निर्माण कार्य चल रहा था जिस कारण इसे आलमगंज स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण में आयोजित किया गया था।

admin

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video