शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सबसे बड़ा लाभ यही है, कि आप किसी के बच्चे को खारिज किए बिना अपने बच्चे के लिए सुयोग्य जीवनसाथी चुन सकते हैं। जैसा कि, रविवार को इंदौर में हुआ। अखिल भारतीय जायसवाल महासभा की ओर से आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 1500 से अधिक उच्च शिक्षित युवक-युवतियों ने स्वयं मंच पर आकर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने विवाह प्रस्ताव प्रस्तुत किए, और अपने जीवन तथा जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद और प्राथमिकताओं को प्रकट किया।
शरद पूर्मिणा के पावन दिवस पर पांच-सितारा होटल प्राइड एंड कन्वेंशन में हुए परिचय सम्मेलन में 1500 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिनमें बड़ी संख्या में लाखों के पैकेज पर काम कर रहे एमबीए, बीटेक और एमबीबीएस भी थे। मंच से कुल 470 युवतियों और 640 युवकों ने अपने परिचय दिए, जिनमें ज्यादातर पोस्टग्रेजुएट थे। मध्य प्रदेश के अलावा बड़ी संख्या में राजस्थान और महाराष्ट्र से भी स्वजातीय युवा अपने परिजनों के साथ भाग लिया।
महासभा के श्री राजेश जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि सम्मेलन में विदेश से रह रहे युवक-युवतियों ने भी भाग लिया। दुबई में काम करने वाले एक युवक ने मंच से परिचय दिया। वहीं एक व्यक्ति ने इंग्लैंड में एक बड़ी कंपनी को सेवाएं दे रहे अपने भाई के लिए विवाह प्रस्ताव पेश किया। पूरा आयोजन बहुत खुले वातावरण मे हुआ। मंच के बैकग्राउंड पर बड़ी डिजीटल स्क्रीन पर मंच और पूरे परिसर की गतिविधियां लाइव चल रही थीं। पंडाल में मौजूद हर कोई व्यक्त मंच से अपना परिचय देते प्रतिभागी को स्पष्ट देख सकता था।
परिचय के बाद परिजन एक-दूसरे मिले और रिश्ते की बात की। 17 जोड़े तो सम्मेलन में ही तय हो गए। करीब 200 जोड़ों के रिश्ते की बात शुरू हुई। इस परिचय सम्मेलन ने उन परिजनों के लिए समाधान की राह दिखाई जो अपने उच्च शिक्षित बच्चे के लिए सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश करते-करते परेशान हो चुके हैं। बड़ी कंपनियों में बड़े पैकेज पर बड़े पदों पर काम कर रहे युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में भाग लेकर आश्वस्त किया कि नई पीढ़ी आधुनिकता और परंपराओं के बीच व्यवहारिक संतुलन बनाते हुए समाज को प्रगति की पथ पर अग्रसर करती रहेगी।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी आयोजन से खासी प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलनों में एक ही स्थान पर लड़के और लड़कियों की जीवन साथी की तलाश पूरी हो जाती है। इस दौरान समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। महासभा के संरक्षक बालेश्वर जायसवाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर जायसवाल ने आगामी 29 जनवरी, 2020 को 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराए जाने की घोषणा की। सम्मेलन में राजेश जायसवाल, पवन जायसवाल, मधु कश्यप, योगेंद्र जायसवाल, पंकज जायसवाल, पुनीत जायसवाल, साधना जायसवाल की अहम भूमिका रही।
समाचार
बड़े पैकेज पर जॉब करती हूं…जीवनसाथी चाहिए जो प्यार और सम्मान दे…इंदौर में परिचय सम्मेलन
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this