November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

घर से दूर घर का अहसास…झांसी में कलचुरी समाज की अच्छी पहल…3 नवंबर से चालू होगा रेस्टहाउस

शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
बुंदेलखंड की ह्रदयस्थली झांसी में बाहर से आने वाले कलचुरी समाज बंधुओं के लिए अब ठहरने की समस्या नहीं रहेगी। कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी ने समाजबंधुओं के सहयोग से एक रेस्टहाउस तैयार किया है जिसे स्वजातीय बंधुओं को नाममात्र के खर्चे पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू के लिए आने वाले छात्रों के लिए यह सुविधा निःशुल्क रहेगी, वहीं उपचार कराने के लिए आए स्वजातीय बंधुओं से भी कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। इसका शुभारंभ 3 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव के दौरान किया जाएगा। 
इस पहल से कलचुरी समाज का बड़ा वर्ग खासकर बुंदेलखंड के अलग-अलग शहरों में रहने वाले स्वजातीय बंधु सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। वजह यह है कि झांसी बुंदेलखंड इलाके का प्रमुख केंद्र है। ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र यहां बनाए जाते हैं जिनमें बुंदेलखंड के युवा बड़ी संख्या में भागीदारी करते हैं। साथ ही बुंदेलखंड के लोगों के लिए झांसी सबसे बड़ा मेडिकल सेंटर भी हैं। 
फिलहाल तीन लोगों की क्षमता
कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री सालिगराम राय ने शिवहरे वाणी को यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इसके लिए झांसी रेलवे स्टेशन के नजदीक सीपरी बाजार में मरकरी से नगर निगम सेंटर के बीच प्लाट संख्या 290 पर बने भवन का एक हिस्सा किराये पर लिया गया है। यह पहली मंजिल पर एक बड़े हॉल की संरचना है जिसमे तीन अलग-अलग बेड की क्षमता है। यानी एक तरह से तीन लोगों के ठहरने की सुविधा यहां है। विशेष परिस्थितियों में छह लोग तक ठहराए जा सकते हैं। परीक्षार्थियों को एक-दो दिन और उपचार के लिए आने वाले स्वजातीय बंधुओं को लगातार 7 दिन तक रूकने की अनुमति होगी। 
केवल शाकाहार की अनुमति
रेस्ट हाउस में भोजन या खाने-पीने की कोई सुविधा नहीं रखी गई है। इसकी व्यवस्था यात्रियों को स्वयं करनी होगी। वे बाहर से भोजन ला सकते हैं, केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन या तैयार खाद्य सामग्री ही ला सकेंगे। मांसाहार और मदिरापान पर सख्त पाबंदी रहेगी।
15000 रुपये महीने का खर्च
सालिगराम राय ने बताया कि भवन का किराया, एक रेगुलर स्टाफ का वेतन, नियमित साफ-सफाई और बिजली का बिल मिलाकर कुल 15 हजार रुपये प्रति माह का खर्च इसके संचालन में आने का अनुमान है। लिहाजा रेस्ट हाउस में शुल्क के रूप में प्राप्त धनराशि से अतिरिक्त आने वाले खर्चे की भरपाई स्थानीय समाजबंधुओं के आर्थिक सहयोग से की जाएगी। कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी ने जब इस योजना का प्रस्ताव रखा था तो स्थानीय स्वजातीय बंधुओं ने उत्साहजनक प्रतिक्रिया देते हुए खुलकर सहयोग देने की घोषणा की। 
 प्रभारी/संरक्षक करेंगे संचालन
रेस्ट हाउस के सुचारू संचालन का जिम्मा संरक्षक/प्रभारी सदस्यों पर रहेगा। । कम से कम 12 महीने तक 500 रुपये प्रति माह का सहयोग करने वाले कलचुरी बंधुओं को संरक्षक/प्रभारी बनाया जाएगा। रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए इस संरक्षक/प्रभारी सदस्यों में से किसी एक की अनुशंसा जरूरी होगी। प्रभारी/संगरक्षक सदस्यों के नाम की सूची रेस्ट हाउस पर लगाई जा रही है, ताकि स्वजातीय बंधु उनसे संपर्क कर सकें। प्रभारी/संरक्षक सदस्यों को साल में 8 दिन निःशुल्क रुकने की अनुमति होगी। यह नियम कम से कम 6 महीने का शुल्क जमा कर चुके प्रभारी/संरक्षक सदस्यों  के लिए लागू होगा। जो समाज बंधु  2000 रूपये या इससे अधिक का सहयोग करते है, उन्हें साल में 4 दिन यहां रुकने की सुविधा रहेगी। 
 प्रभारी/संरक्षकों की सूची
अब तक  सर्वश्री गिरजेश राय,(झांसी बाले) इंदौर,  रज्जन बाबू राय झांसी, प्रेमकिशोर राय(बब्लू फर्नीचर) झांसी, रविन्द्र राय झांसी,  हैप्पी जायसबाल झांसी,  संजीव राय झांसी,  नरेन्द्र राय (टिंकू) सिमराहा, पुष्पेन्द्र राय (होटल युवराज)  बबीना, जीतू शिवहरे (मुरैना गजक) झांसी,  दशरथ राय(आवकारी ठेकेदार) झंसी,  राजेश राय (ट्रेवल्स) झांसी,  विशाल राय अशोक नगर, मै. कल्पना फ्लैक्स झांसी,  रीतेश राय (होटल राय पैलेस) बबीना,  ब्रिजेंद्र राय झांसी,  बबलू राय झांसी,  निखिल राय  बबीना,  सोनू राय बबीना,  योगेन्द्र शिवहरे (गुड्डू) झांसी,  सुभाष राय झांसी,  मिन्टू शिवहरे झांसी,  कमलेश राय झांसी, प्रमोद राय झांसी,  विजय राय झांसी,  भारत राय झांसी, अखिलेश शिवहरे झांसी 25 लोग  प्रभारी/संरक्षक बन चुके हैं। 
इन्होंने दिया सामान का सहयोग
रेस्ट हाउस के प्रस्ताव की घोषणा के साथ ही समाजबंधुओं की ओर से सहयोग का अंबार लग गया।  जगदीश प्रसाद राय, ने दो छत के पंखे देने की घोषणा की।  शिवकुमार ओमहरे (फर्नीचर)  ने चार चेयर और एक टेबल,  रमेशचन्द्र राय ने एक सिंगल बैड, विवेक कुमार राय ने बाथरुम और साफ-सफाई का पूरा सामान, तथा  संजीब राय (संजू) ने सिंगल बेड का एक एक गद्दा देने की घोषणा की। 
इन्होंने दी नगद सहायता
इसके अलावा श्री राजेंद्र राय (एसआर) ने 11 हजार रुपये और श्री गिरजाशंकर राय ने 5100 रुपये का नगद सहयोग किया। सर्वश्री अतुल राय, अमित राय, राममिलन राय, सुनील राय एवं रामअवतार राय ने 2100-2100 रुपये की धनराशि का महत्वपूर्ण योगदान किया है। 
आगे क्या
कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी के जिला अध्यक्ष ह्रदेश राय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सालिगराम राय और जिला उपाध्यक्ष भारतभूषण राय का कहना है कि यदि यह पहल सफल रही तो आगे इस सुविधा को विस्तार दिया जाएगा। तब अधिक क्षमता की जगह तलाशी जाएगी, और यदि समाज का सहयोग रहा तो अपनी जगह भी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान जगह पर जाने पर अजनबी होने का अहसास हर किसी खलता है। कोशिश है कि बाहर से झांसी आने वाला कोई भी कलचुरी बंधु अनजान महसूस नहीं करे। रेस्ट हाउस उन्हें घर से दूर घर का अहसास कराए, यही हमारा प्रयास है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video