शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
वैसे तो नवरात्र देवी मां की उपासना का पर्व है। लेकिन मौजूदा दौर में जबकि, समाज और परिवारों में महिलाओं के साथ भेदभाव, हिंसा और अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, नवमी का पर्व नारी शक्ति का महत्वपूर्ण संदेश भी देता है। सोमवार को शारदीय नवरात्र की नवमी पर आगरा महानगर भाजपा के अध्यक्ष विजय शिवहरे ने अपने आवास पर 600 कन्या-लांगुरों को भोजन कराकर नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, लैंगिक समानता और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के प्रासंगिक संदेश दिए।
यूं तो नवरात्र की अष्टमी और नवमी के दिन घर-घर कन्या पूजन होता है लेकिन विजय शिवहरे इस बार नवमी पर संदेश देना चाहते थे कि समाज में बेटियों को बेटों से कम नहीं आंका जाए और उन्हें बराबरी का सम्मान मिले। इसीलिए उन्होंने नार्थ ईदगाह कालोनी स्थित अपने आवास पर आसपास की बस्तियों में रहने वाले सभी बच्चों को आमंत्रित किया। विजय शिवहरे के अनुज रवि शिवहरे ने बताया कि सोमवार सुबह 600 से अधिक बच्चे उनके आवास पर पहुंच गए थे जिनकी आयु 12 वर्ष तक की थी। इनमे 200 से अधिक कन्यायें थीं। सुबह घर में देवी पूजन करने के बाद सभी बच्चों को बैठाकर भोजन कराया गया। इसके पश्चात कन्या-लांगुरों को रोली, कुमकुम और अक्षत के टीके लगाए और भेंट देकर उन्हे विदा किया।
खास बात यह है कि यह पूरी तरह निजी और पारिवारिक कार्यक्रम था। भोजन की व्यवस्थाएं विजय शिवहरे के भाइयों रवि शिवहरे (बॉबी) और अजय शिवहरे (अग्गू) की देखरेख में संपन्न हुईं। बच्चों को भोजन कराने में उन्होंने अपने कर्मचारियों की मदद ली।
समाचार
नवमी पर विजय शिवहरे ने 600 से अधिक कन्या लांगुरों का पूजन कर भोजन कराया
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago


Leave feedback about this