August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

तो क्या भाजपा के रंग में रंगा है आगरा का शिवहरे समाज…उठ रहे सवाल

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
ऐसे समय में जब गांधीजी को दुष्प्रचार तंत्र का निशाना बनाया जा रहा है, जब गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के मंदिर और मूर्तियां बनाने का खेल चल रहा है, गोडसे को गांधी के बरक्स और बराबर पर रखे जाने की साजिशें और दुष्प्रचार चरम पर है, ऐसे में आगरा में शिवहरे समाज द्वारा गांधीजी का 150वीं जयंती समारोह मनाया जाना बेशक स्वागतयोग्य है। लेकिन, बीते रोज मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में आयोजित गांधी जयंती समारोह पूरी तरह भाजपा के रंग में ही रंगा नजर आया, जिसे लेकर समाज में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या गांधीजी जयंती के बहाने एक पार्टी विशेष के पक्ष में किसी समाज की छवि को प्रस्तुत करना उचित है। सवाल कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर भी उठ रहे हैं। 

admin
कार्यक्रम का हिस्सा बने कई लोगों ने शिवहरे वाणी से इस बात पर अफसोस जताया है कि कार्यक्रम अपनी निर्धारित रूपरेखा के विपरीत रहा। बताया गया था कि गांधीजी के बारे में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के लोग अपने-अपने विचार रख सकते हैं। लेकिन कार्यक्रम में किसी को बोलने का अवसर ही नहीं दिया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोगों से पूछकर वक्ताओं की एक सूची तैयार करनी चाहिए थी जो नहीं किया गया। केवल मंचासीन अतिथियों ने ही अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि विजय शिवहरे द्वारा मंच से दिया गया वक्तव्य पूरी तरह भाजपा के रंग में रंगा हुआ था, और भाजपा का महानगर अध्यक्ष होने के नाते उनसे इसकी उम्मीद भी की जाती है। गांधीजी पर विजय शिवहरे के अलावा दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे और मंदिर श्री राधाकृष्ण के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने ही अपने विचार रखे। 

admin
समारोह में मौजूद एक शिवहरे युवा का कहना है कि मंच से जब अरविंद शिवहरे ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांत वर्तमान में प्रासंगिक और व्यवहारिक नहीं हैं, तो उनके इस वक्तव्य पर किसी वक्ता द्वारा कड़ा प्रतिवाद किया जा सकता था, बशर्ते उसे बोलने का अवसर दिया जाता। इस युवा के मुताबिक, विजय शिवहरे ने जब कहा कि गांधीजी को अब तक कांग्रेस ने कैप्चर कर रखा था, तो कोई वक्ता उनके इस दावे का भी  जवाब दे सकता था। लेकिन, कार्यक्रम में किसी से यह नहीं पूछा गया कि क्या वह अपने विचार रखना चाहता है। सड़कों पर झाड़ू लगवाने वाला ‘स्वच्छता अभियान’ भी सत्तारूढ़ पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान का हिस्सा है जिसके पीछे गांधीजी को प्रेरणा बताया जाता है। 

admin
एक प्रबुद्ध शिवहरे बंधु ने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह भाजपा के रंग में रंगा नजर आया। ऐसे में गांधी जयंती के नाम पर समाज को एकत्र कर उस पर अपने एकतरफा विचार थोपना और भाजपा समर्थक समाज की छवि पेश करने को पूरे समाज के साथ एक गलत व्यवहार माना जा सकता है। शिवहरे समाज की छवि एक प्रबुद्ध समाज की है, जिसके लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में सक्रिय हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आगरा का शिवहरे समाज इसलिए खास है कि इसका पूर्ण समर्थन हासिल करना किसी एक राजनीतिक दल के लिए लगभग असंभव बात है। 

admin
एक अन्य शिवहरे बंधु ने भी नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि समाज की व्यवस्थाएं लोकतांत्रिक तरीके से चलनी चाहिए। कार्यक्रम को जब विचार गोष्ठी का नाम दिया गया था तो विचारों का स्वतंत्र प्रवाह सुनिश्चित किया जाना चाहिए था, और इसके लिए कार्यक्रम से कुछ देर पहले भी लोगों से पूछकर वक्ताओं की एक सूची बना ली जाती तो यह सुंदर कार्यक्रम अपने लक्ष्य में सफल और अनुकरणीय होता। और, एक प्रबुद्ध व विचारशील समाज के रूप में शिवहरे समाज की छवि को और निखार पाता। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाज

    आइये शिवहरे समाज के अदभुत दाऊजी महाराज की महाआरती

    समाचार

    मुरैना में शानदार पहल…सामाजिक कुरीतियों और चुनौतियों के खिलाफ

    समाज

    आगरा के शिवहरों ने दाऊजी महाराज की अदभुत महाआरती

    समाचार

    मंदिर श्री राधाकृष्ण महिला समिति का नव वर्ष उत्सव…

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान