August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवहरे समाज ने अनोखे अंदाज में अपनाए गांधीजी के आदर्श…दाऊजी मंदिर में मनाया गया गांधी जयंती समारोह

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में बुधवार को गांधी जयंती समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाजबंधुओं ने सड़़कों पर झाड़ू़ लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित 'स्वच्छ भारत अभियान' को आगे बढ़ाया। साथ ही 'नो सिंगल यूज प्लास्टिक' का संकल्प भी लिया। 
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे, सह-सचिव श्री आशीष शिवहरे लाला भाई और मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे ने समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन, महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय शिवहरे ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक व्यक्ति देश के विकास मे अपना योगदान सुनिश्चित करे। उन्होंने समाज को एकजुट करने और रचनात्मक कार्य करने की अपील की। 
दाऊजी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे ने अपने संबोधन में उनके कार्यकाल में हुए कार्यो की जानकारी देते हुए  साथ ही मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में भगवान सहस्त्राहुजी की प्रतिमा की स्थापना का प्रस्ताव रखा। इस पर विजय शिवहरे ने प्रस्ताव का स्वागत करते हुए अपनी ओर से उपयुक्त सहयोग करने का आश्वासन दिया और समाज से भी इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया। राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे ने महात्मा गांधीजी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट ने भी राष्ट्रपिता के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने किया। अंत में अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे ने कार्यक्रम में उपस्थिति देने और मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। जिसके बाद समाजबंधुों ने मंदिर परिसर के बाहर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संकल्प लिया इस दौरान सड़कों पर बिखरे प्लास्टिक के पाउचों को भी उठाकर डस्टबिन में डाला गया। अंत में  आगंतुकों ने सूक्ष्म आहार ग्रहण किया। 
कार्यक्रम में दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वश्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, महेश शिवहरे, संतोष गुप्ता,  सियाराम शिवहरे एडवोकेट, अजय गुप्ता सीए, प्रमोद गुप्ता, संजय शिवहरे (सिकंदरा), विजय शिवहरे (सिकंदरा) और अमित शिवहरे उपस्थित रहे। मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई और महासचिव मुकुंद शिवहरे भी उपस्थित रहे। 
समाज के सम्मानित वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदरा) की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही जिन्होंने वृद्धावस्था की मुश्किलों के बावजूद धेवते दीपेश जायसवाल के सहारे आकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। 
कार्यक्रम में  रामजीलाल शिवहरे, मुन्नालाल शिवहरे, डब्बू शिवहरे, पप्पन शिवहरे, विमल शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे (धरमू), विजय शिवहरे (दयालबाग), भाजपा नेता विकास शिवहरे, रवि शिवहरे (नाई की मंडी),  सुगम शिवहरे (लवली), अरविंद गुप्ता (नाई की मंडी), ब्रजकिशोर गुप्ता (मारुति एस्टेट),  योगेश शिवहरे (भुल्लन), आलोक शिवहरे, शैलेश शिवहरे, हरीश शिवहरे (गुड़ियल), सर्वेश शिवहरे (सदरभट्टी), सुगम शिवहरे (नाई की मडी) अनुज शिवहरे शैंकी समेत खासी संख्या समाजबंधु उपस्थित रहे। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे