February 23, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्री गोपाल शिवहरे की उठावनी आज 2 अक्टूबर को सायं 3 से 4 बजे

 

–उठावनी सूचना–
बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री गोपाल शिवहरे पुत्र स्व. श्री बाबूलाल शिवहरे का आकस्मिक निधन दिनांक 1 अक्टूबर, 2019 दिन मंगलवार को हो गया है। उठावनी आज दिनांक 2 अक्टूबर, दिन बुधवार को दोपहर से 3 से 4 बजे तक श्री राधे गार्डन, ए-ब्तॉक, शास्त्रीपुरम स्थित निज निवास पर होगी। 
शोकाकुलः 
अनीता शिवहरे (धर्मपत्नी), राहुल शिवहरे (पुत्र) 
निवासः LIG-A-276, शास्त्रीपुरम, आगरा। 
संपर्क-9149286032

—————–

दर्दनाक हादसे में श्री गोपाल शिवहरे का निधन…अंतिम यात्रा सायं छह बजे…ताजगंज श्मशानघाट पर होगी अंत्येष्टि

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा
आगरा में शास्त्रीपुरम निवासी श्री गोपाल शिवहरे पुत्र स्व. श्री बाबूलाल शिवहरे का आज (एक अक्टूबर, मंगलवार) सुबह दर्दनाक हादसे में निधन हो गया। 49 वर्षीय श्री गोपाल शिवहरे सुबह घर की बालकनी में पूजा के लिए फूल तोड़ रहे थे, इसी दौरान असंतुलित होकर सिर के बल नीचे गिर पड़े। उनकी अंतिम यात्रा LIG-A-276, शास्त्रीपुरम स्थित उनके निवास से मंगलवार शाम छह बजे ताजगंज श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
श्री गोपाल शिवहरे मूल रूप से शिकोहाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय पहले उनका परिवार आगरा में आ बसा था। यहां वह बोदला चौराहे पर परचून की दुकान करते थे। श्री गोपाल शिवहरे मंगलवार सुबह रोज की तरह स्नान कर देवी की पूजा के लिए फूल तोड़ने बालकनी पर गए थे। वहां गमलों से फूल तोड़ते के दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े। वह सिर के बल गिरे। धड़ाम की आवाज सुनकर परिवारीजन बाहर आए, तो वहां गोपाल शिवहरे बेसुध पड़े थे। परिवारीजन जतत्काल उन्हें हरीपर्वत स्थित पुष्पांजलि अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
गोपाल शिवहरे की दर्दनाक हादसे में असमय मृत्यु से घर में कोहराम मच गया। दुखद हादसे की जानकारी मिलते ही रिश्तेदर और संबंधियों ने वहां पहुंचकर परिजनों को संभाला। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता शिवहरे का रो-रोकर बुरा हाल है।  गोपाल शिवहरे अपने पीछे पुत्र राहुल शिवहरे, पुत्रवधु खुशी और विवाहित पुत्र शिवानी (भोपाल) को बिलखता छोड़ गए हैं। राहुल शिवहरे रिद्धी-सिद्धी बिल्डर्स में काम करते हैं।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video