विघ्नहर्त्ता भगवान गणेश पधार रहे हैं…स्वागत को तैयार दाऊजी मंदिर
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश आने वाले हैं। आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज का नवनिर्मित परिसर उनके स्वागत को तैयार है। दो सितंबर को हस्त नक्षत्र और चित्र नक्षत्र के दुर्लभ संयोग के बीच सुबह 9.30 बजे गणपति महाराज मंदिर में प्रवेश करेंगे, जहां मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं शिवहरे समाज के सदस्य उनकी अगवानी करेंगे और मुख्य हॉल के मंच पर विशेष सुसज्जित दरबार में उन्हें विराजमान कराएंगे। वहीं नाई की मंडी में हल्का मदन स्थित शिवहरे गली में भी हर साल की तरह इस बार भी सोमवार को बाल गणेशा की स्थापना की जा रही है।
आगरा में सदर भट्टी चौराहा स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज में इस बार गजानन का दस दिनी प्रवास विशेष महत्व का है। तीन वर्ष पूर्व पहली बार गणेश चतुर्थी पर मंदिर में मंगलमूर्त्ति प्रवास पर आए थे, तब से हर साल उनका आगमन जारी है। बुद्धिविधाता का प्रवास समाज की इस धरोहर के लिए इतना सौभाग्यशाली रहा कि इन तीन सालों में मंदिर का कायापलट ही हो गया। पहली बार गणपति दरबार पुराने हॉल में तैयार किया गया था, दूसरे वर्ष मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के चलते मुख्य मंदिर के सेहन चबूतरे के पास गणपति को विराजमान किया गया। लेकिन इस बार गणपति महाराज मंदिर के नवनिर्मित हॉल के मुख्य मंच पर बनाए गए सुसज्जित दरबार में पधारेंगे।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि दस दिनी प्रवास के दौरान प्रतिदिन प्रातः 8 बजे और सायं 7.30 बजे विघ्नहर्त्ता गणपति की आरती की जाएगी। प्रतिदिन सायं 4 बजे से उनके दरबार में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। इस बीच सुंदरकांड का पाठ समेत कई अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।
गणपति महोत्सव की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री आशीष शिवहरे (होटल जिज्ञासा पैलेस) को सौंपी गई है। मंदिर में गणेशोत्सव इस बार भी पूरी तरह इको-फ्रेंडली होगा। मसलन भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमा पूरी तरह मिट्टी और प्राकृतिक रंगों की होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का अनुसरण करते हुए मंदिर परिसर मे इस दौरान पॉलीथिन का प्रयोग किसी रूप में नहीं किया जाएगा।
Leave feedback about this