शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा का शिवहरे समाज लगातार तीसरे वर्ष अपने मेधावी बच्चों को सम्मानित करेगा। ये वे बच्चे होंगे जिन्होंने 10वीं और 12वी की बोर्ड परीक्षाएं उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण की है। आगामी 15 सितंबर को खंदारी स्थित यूनीवर्सिटी कैंपस के जेपी सभागार में होने वाले इस समारोह में सेवा, शिक्षा, साहित्य और सामूहिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली समाज की हस्तियों एवं संस्था का अभिनंदन 'शिवहरे रत्न अवार्ड' से किया जाएगा। बीते रोज शिवहरे समाज एकता परिषद की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।
परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने बताया कि मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी आगामी 10 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन निम्न मोबाइल नंबरों पर कॉल कर दर्ज करा सकते हैंः-
9760885433, 9045570584, 9119012777, 9359796856, 9456251837, 9997985862, 9058563454, 8218445662, 8057917819
ध्यान रहे, कि इसके लिए केवल आगरा और फीरोजाबाद जिले के बच्चे ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें अपने माता-पिता, निवास, स्कूल-कालेज आदि की पूरी जानकारी देने के साथ मार्कशीट की फोटोकॉपी भी प्रस्तुत करनी होगी।
अंशुल शिवहरे के प्रतिष्ठान केके एंटरप्राइजेज के कार्यालय में हुई इस बैठक में परिषद के सभी पदाधिकारियों को आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियां सौप दी गई हैं। बैठक में तय किया गया कि इस बार छात्र-छात्रा सम्मान के लिए 60 प्रतिशत की सीमा निर्धारित की जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे और उनके अभिभावक इसमें भाग ले सकें। बच्चों का यह सम्मान समाज की भावी पीढ़ी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
सेवा, शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में व्यक्ति रूप से अहम योगदान करने के लिए और सामूहिक सेवा क्षेत्र में शानदार काम करने वाले एक संस्था को 'शिवहरे रत्न अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में इसके लिए भी कई नामों पर विचार किया गया और तय हुआ कि समारोह के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में इन हस्तियों एवं संस्था के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। परिषद के सभी पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं से बच्चों को मेधा को प्रोत्साहित करने के इस अनुष्ठान में भागीदारी कर समारोह को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।
बैठक की अध्यक्षता शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू ने की। शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे, महासचिव अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष लक्की शिवहरे, सांस्कृतिक प्रभारी वरुण शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
समाचार
आगरा में 15 सितंबर को होगा मेधावी बच्चों का सम्मान …रजिस्ट्रेशन ओपन
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this