शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर रविवार शाम कुछ देर के लिए जैसे हरा-भरा उपवन बन गया, छत..मानो बादल बन गई और बिजली के पंखों से पेड़ों की मानिंद ताजा हवा के झोके निकलने लगे… सब भावों की माया है। श्रृंगार, संस्कार और संस्कृति से भरपूर तीजोत्सव में शिवहरे महिलाओं के उत्साह और उमंग ने सावन का परफेक्ट माहौल बना दिया। मौका था श्री दाऊजी महिला समिति के तीजोत्सव का। राजस्थानी थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में सुनीता गुप्ता को राजस्थानी बींदड़ी चुना गया, वहीं डिश कांटेस्ट में अंजू शिवहरे ने बाजी मारी।
आगरा में सदर भट्टी चौराहा स्थित शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में 4 अगस्त की शाम को हुए तीजोत्सव में श्री दाऊजी महिला समिति की सदस्यों ने जमकर धमाल किया। इस दौरान राजस्थानी बींदड़ी और डिश कांटेस्ट का आयोजन किया गया। आगरा की पूर्व मेयर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, वरिष्ठ सामाजिक एवं महिला कार्यकर्ता शिल्पा माहेश्वरी और अरिणीमा भार्गव की ज्यूरी ने विजेताओं की घोषणा की। राजस्थानी बींदणी स्पर्धा में सुनीता गुप्ता को विजेता और वर्षा गुप्ता व सारिका गुप्ता उपविजेता चुनी गईं। समिति की उपाध्यक्ष अंजू शिवहरे की डिश ने बाजी मारी, जबकि वर्षा गुप्ता, काजल गुप्ता, शिप्रा और मोहिनी को भी उनके स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए उपविजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आगरा के सीमा शुल्क आयुक्त श्रीकांत राउत की धर्मपत्नी श्रीमती पायल राउत ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम के लिए मंदिर में विराजमान ठाकुरजी के भी दर्शनीय श्रृंगार किए गए। महिलाओं ने झूलों के झोंके लिए, और खूबसूरत मेहंदी डिजायनों का भी प्रदर्शन किया। अतिथियों ने महिलाओं के उत्साह और भाव की सराहना करते हुए इसे स्मरणीय बताया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे ने बताया कि भगवान शिव और पार्वती के मिलन के प्रतीक पर्व हरियाली तीज के साथ ही एक लंबे त्योहारी सीजन का शुभारंभ होता है, और सभी शिवहरे महिलाएं इसी उत्साह से हिंदू धर्म और संस्कृति के त्योहारों को सेलिब्रेट करेंगी।
कार्यक्रम में समिति की संरक्षक श्रीमती मालती देवी, नीरज शिवहरे, अंजू शिवहरे, मनोरमा गुप्ता, डॉली, पायल ,शालिनी, संध्या, रूबी, हेमा, सीमा, नमिता, रागिनि, शैली, पूनम, शिल्पी ,काजल, रेखा, अंजू, प्राथना, सपना ,साधना, ममता, सुनीता, प्रीति आदि की उपस्थिति रहीं ।
Leave feedback about this