November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जेसीओ आरसी शिवहरे के खाते से पार हुए 44 हजार…आप भी रहें सावधान

शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
एटीएम कार्ड के जरिये धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं ऐसे मामलों से निपटने के लिए अभी तक कोई सिस्टम डेवलप नहीं किया जा सका है। बेहतर यही है कि आप स्वयं सावधानी बरतें। सतकर्ता हटते ही आप किसी भी वारदात के शिकार हो सकते हैं, और उसके बाद श्री रमेशचंद्र शिवहरे की तरह थाने के चक्कर काटते रहने के अलावा कुछ हासिल होने की उम्मीद नहीं है। भारतीय सेना में जेसीओ श्री रमेशचंद्र शिवहरे के साथ झांसी में पिछले दिनों कुछ ऐसा ही हुआ। जरा सी चूक में उनके खाते से 44 हजार रुपये पार हो गए। यह बात दीगर है कि आरोपी का फोटो सामने आ चुका है, मगर पुलिस  की ओर से लगातार सुस्ती बरते जाने का उन्हें मलाल है। 

admin
मूल रूप से हमीरपुर निवासी और वर्तमान में झांसी के हंसारी मोहल्ले में रहने वाले श्री रमेश चंद्र शिवहरे भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर हैं। बीते दो साल से उनकी पोस्टिंग इंदौर के पास महू में हैं। इस साल दिसंबर में उनका रिटायरमेंट होने वाला है। रिटायरमेंट से पहले दो महीने की एक अनिवार्य ट्रेनिंग लेने के सिलसिले में पिछले एक पखवाड़े से वह नोएडा में हैं। बीती 27 जून को वह महू से झांसी आए थे, यहां उन्हें अपनी नई फोर्ड कार का रजिस्ट्रेशन कराना था। 28 जून की रात करीब आठ बजे वह झांसी के मेयर आवास स्थित एसबीआई शाखा में लगे एटीएम से पैसे निकालने गए। वह जैसे ही एटीएम में दाखिल हुए, एक स्कार्पियो सवार युवक भी वहां आ गया। उसके हाथ में वॉकी-टॉकी थी, सिर पर कैप थी..किसी सिक्युरिटी सर्विस का वर्कर लग रहा था। वह युवक उनके पीछे आकर खड़ा हो गया। शिवहरे ने अपना कार्ड एटीएम में दाखिल किया, कोड नंबर डाला और 20 हजार रुपये निकाले। ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद शिवहरे ने जैसे ही अपना कार्ड एटीएम से निकाला, पीछे खड़े युवक ने यह कहते हुए उसने एटीएम कार्ड जबरन अपने हाथ में ले लिया कि आपने एटीएम गलत लगाया था, इसे ऐसे लगाते हैं। इतना कहकर कार्ड उन्हें लौटा दिया। 

admin
जेसीओ रमेशचंद्र शिवहरे वहां से चले आए। घर आकर उन्होंने कार्ड को देखा तो पांव तले जमीन खिसक गई। यह कार्ड उनका नहीं था, किसी सविता सिंह का था। इतने में ही उनके कार्ड से ट्रांजेक्शन होने के एक बाद एक तीन एसएमएस उनके मोबाइल पर आ गए। इनमें पहला ट्रांजेक्शन 10 हजार रुपये का, दूसरा ट्रांजेक्शन 21 हजार का और तीसरी लेनदेन 3500 हजार रुपये का था। ये सभी लेनदेन पर्चेजिंग में किए गए थे। उन्होंने तत्काल अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा दिया। अगले दिन उसी एसबीआई शाखा में जाकर मैनेजर से शिकायत की। एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें आरोपी युवक का फोटो सामने आ गया।  जेसीओ शिवहरे ने मामले की एफआईआर झांसी के प्रेमनगर थाने में लिखवा दी। लेकिन उन्हें शिकायत है कि पुलिस की ओर से उपयुक्त और त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने शिवहरे वाणी से संपर्क कर इस मामले की जानकारी दी, ताकि उनके साथ हुए वाकये से लोग सबक लें और एटीएम का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video