August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

स्वास्थ्य और सहायता का सनडे…श्री राधे सेवा समिति के शिविर में बीमारों को चिकित्सकीय सहायता और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिवहरे युवाओं के संगठन श्रीराधे सेवा समिति की ओर से आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।  करीब सौ लोगों ने कैंप में अपना हैल्थ चेकअप कराया। उनकी ईसीजी, बीएमडी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और वजन की रिपोर्ट के आधार पर प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने उन्हें उपयुक्त चिकित्सकीय सलाह दी। इस दौरान समिति की ओर से एक घायल श्रमिक को उपचार हेतु और एक निर्धन परिवार को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। 
शिविर में दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के जाने-माने चिकित्सक डा. प्रशांत (कार्डियोलॉजिस्ट), डा. नितिन कपूर (आर्थोपेडिक) और डा. दिलीप शर्मा (फिजिशियन) ने लोगों को उनकी चेकअप रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकीय सलाह दी, और दवाएं भी लिखीं। कार्यक्रम के समापन पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, श्री राधे सेवा समिति के संरक्षकद्वय श्री अरविंद शिवहरे (अध्यक्ष, मंदिर श्री राधाकृष्ण, लोहामंडी) एवं श्री मुकुंद शिवहरे (महासचिव, मंदिर श्री राधाकृष्ण, लोहामंडी) और समिति के अध्यक्ष श्री धीरज शिवहरे ने चिकित्सकों तथा उनके स्टाफ को सम्मानित किया। 
इस दौरान बोदला निवासी व्यवसायी श्री अंकुर शिवहरे के एक कर्मचारी को उपचार के लिए 5100 रुपये की सहायता प्रदान की गई। यह कर्मचारी काफी समय से बीमार चल रहा है। इसके अलावा एक निर्धन महिला को उसकी बेटी की शादी के लिए 11000 रुपये की सहायता प्रदान की गई। श्री राधे सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुनील शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि सेवा और सहायता मानवता का पहला धर्म है और यह धर्म, जाति और ऊंच-नीच से ऊपर उठकर है। इसी मानवीय संवेदना के आधार पर समिति समय-समय जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो सदस्यों द्वारा आपस में एकत्र की जाती है। बेटी की शादी के लिए 11000 रुपये की सहायता पाने वालीं श्रीमती सुनीता सविता दयालबाग में नगला पदी निवासी श्री मुकेश सविता की पत्नी हैं और अपना घर चलाने के लिए घरों में  कामकाज करती हैं। सुनीता सविता ने श्री राधे सेवा समिति का आभार व्यक्त किया, और उस वक्त उसकी आंखें भर आईं।

admin
शिविर में समिति के उपाध्यक्ष अजय शिवहरे अग्गू भाई एवं हरीश शिवहरे,  सचिव किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अखिलेश शिवहरे, चिकित्सा स्वास्थ्य प्रभारी डा. अजय गुप्ता, सह सचिव मनोज शिवहरे एवं निरंजन गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष आनंद शिवहरे एवं गोपाल शिवहरे, संगठन मंत्री राजीव गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता एवं अंकुर गुप्ता के अलावा कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी शिवहरे, राहुल शिवहरे, संगम शिवहरे, तरुण शिवहरे, किशन शिवहरे, अमित शिवहरे (आगरा कैंट), अमित शिवहरे और अशोक शिवहरे (धौलपुर) का सहयोग रहा। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे