April 15, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मुरैना में शानदार पहल…सामाजिक कुरीतियों और चुनौतियों के खिलाफ एकजुट हुआ समाज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि समाज की एकता ही उसकी सशक्तता का सर्वोपरि माध्यम है। मुरैना के कलचुरी समाज ने कुरीतियों के उन्मूलन का प्रण लेते हुए समाज को एकता के सूत्र में पिरोने की पहल की है। इस मौके पर श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) की मुरैना इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया। 
श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) की मुरैना इकाई की पहली बैठक थी जो बीते रविवार को गायत्री कॉलोनी स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के सभागार में आहूत की गई। संगठन के मीडिया प्रभारी नितिन शिवहरे एवं देवेंद्र शिवहरे ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी (दिलीप बिल्डकॉन) द्वारा भोपाल से मनोनीत राष्ट्रीय सचिव श्री नवल शिवहरे, चम्बल सम्भाग प्रभारी केशव लाल शिवहरे एवं मुरैना के जिलाध्यक्ष शेखर शिवहरे, मुरैना के जिला महासचिव राजेंद्र शिवहरे की गरिमामयी उपस्थिति में मौजूदा सामाजिक चुनौतियों पर गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोग एकजुट रहेंगे तो न केवल बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है, बल्कि समाज की राजनैतिक पकड़ भी मजबूत रहेगी। महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, सामाजिक कुरीतियां, दहेज प्रथा जैसे मुद्दे केवल शिवहरे समाज के लिए ही नहीं, अपितु सभी समाजों के लिए चुनौती बन चुके हैं। ऐसी समस्याओं का मिलजुलकर ही समाधान करना होगा। 
मीडिया प्रभारी देवेंद्र शिवहरे ने बताया कि मुरैना में समाज के तीन संगठन काम कर रहे हैं, जिनमें शिवहरे समाज सेवा संघ और शिवहरे समाज युवा कार्यकारिणी लगभग निष्क्रिय हो चुकी हैं। जबकि शिवहरे समाज महिला मंडल पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। बैठक में तय किया गया है कि इन तीनों कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्यों को श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) की मुरैना कार्यकारिणी में स्थान दिया जाए। वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच विचार-विमर्श के बाद जल्द ही श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) की मुरैना कार्यकारिणी के गठन की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए एक और बैठक आगामी माह में हो सकती है।
 बैठक में राजेंद्र शिवहरे, भगवत स्वरुप शिवहरे, अशोक शिवहरे, राकेश शिवहरे, अनिल शिवहरे, महेंद्र शिवहरे, चन्दा शिवहरे, दिनेश शिवहरे, गिरधारीलाल शिवहरे, रंजीत शिवहरे, सुनील शिवहरे, मनीष शिवहरे, मनोज शिवहरे, बंटी शिवहरे,  विनोद शिवहरे, हेमन्त शिवहरे, जीतेन्द्र शिवहरे, आकाश शिवहरे, नवीन शिवहरे, छुट्टन शिवहरे, कल्पेश शिवहरे, सन्तोष शिवहरे, रॉबिन्स शिवहरे, संदीप शिवहरे, रामसेवक शिवहरे, सहित सैंकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25