November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्रीराधे सेवा समिति ने पत्रकार को पत्नी के उपचार के लिए प्रदान किए 21000 रुपये

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
सेवा के लिए संवेदनशील होना जरूरी है क्योंकि संवेदनशीलता से ही सहानुभूति यानी समान अनुभूति होती है, सहानुभूति ही व्यक्ति को सेवा और सहायता के लिए प्रेरित करती है। यह बात व्यक्ति और संगठन, दोनों पर लागू होती है। आगरा के शिवहरे युवाओं के संगठन श्रीराधे सेवा समिति एक बार फिर संवेदनशीलता, सहानुभूति और सेवा-समर्पण की मिसाल कायम की है। रविवार को समिति  ने गुर्दे की बीमारी से जूझ रही एक महिला के उपचार के लिए उसके पत्रकार पति को 21000 रुपये प्रदान किए। समिति ने पत्रकार के संकट को समझते हुए जिस तत्परता के साथ यह सहायता प्रदान की, उसके लिए पत्रकार एसोसिएशन ने उसका आभार व्यक्त किया है। 
आगरा के लोहामंडी में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्रीराधा-कृष्ण परिसर में रविवार को श्रीराधे सेवा समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने पत्रकार अमित गौर को यह धनराशि प्रदान की। अमित गौर की पत्नी गुर्दे की बीमारी से जूझ रही हैं, और जीजी अस्पताल में उनका डायलिसिस चल रहा है। बताते हैं कि आर्थिक तंगी के चलते अमित गौर पत्नी का उपचार ठीक से नहीं करा पा रहे थे, और समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। पत्रकार एसोसिएशन को जब साथी की इस मुश्किल का पता चला तो उन्होंने सहायता जुटाने का अभियान शुरू कर दिया। 
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्रीराधे सेवा समिति के पदाधिकारियों से इस बारे में बात की। श्रीराधे सेवा समिति के पदाधिकारियों में पत्रकार के संकट को लेकर सहानुभूति जागृत हुई और तत्काल उसकी सहायता करने का निश्चय किया। अगले ही दिन रविवार को मंदिर श्रीराधा-कृष्ण परिसर में पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में श्रीराधे सेवा समिति ने अमित गौर को 21 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। 
इस दौरान श्रीराधे सेवा समिति के मुख्य संरक्षक मुकुंद शिवहरे, संस्थापक अध्यक्ष सुनील शिवहरे, सचिव किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अखिलेश शिवहरे एवं नीरज शिवहरे, सह-कोषाध्यक्ष आनंद शिवहरे और अमित गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं  पत्रकार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अनूप जिन्दल, महासचिव गौरव बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, शिव चौहान,अशोक गोयल, एसपी सिह, हाशिम, राजकुमार तिवारी, मानवेन्द्र चैहान आदि शामिल रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video