शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
हिंदू धर्मावलंबियों के लिए वैसे तो हर अमावस्या का महत्व होता है लेकिन फाल्गुनी अमावस्या का विशेष महात्म है। अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए किए जाने वाले दान के लिये यह दिन श्रेष्ठ माना जाता है। शिवहरे युवाओं के संगठन श्री राधे सेवा समिति ने बुधवार को फाल्गुनी अमावस्या के अवसर पर एसएन मेडिकल कालेज में बीमारों, निर्धनों और बुजुर्गों की भोजन-सेवा कर पितृों को सच्ची भावांजलि प्रदान की। श्री राधेसेवा समिति ने भोजन के 251 पैकेट वितरित किए।
समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने बुधवार पूर्वाहन लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज धरोहर 'श्री राधाकृष्ण मंदिर' में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद सभी लोग एसएन मेडिकल कालेज पहुंचे और परिसर में मौजूद निर्धन एवं बुजुर्ग मरीजों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
समिति के मुध्य संरक्षक श्री मुकुंद शिवहरे के दिशानिर्देश में हुए इस सेवाकर्म में समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुनील शिवहरे, अध्यक्ष धीरज शिवहरे, सचिव किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अखिलेश शिवहरे, उपाध्यक्ष अजय शिवहरे एवं कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनिल गुप्ता, निखिल शिवहरे, राहुल शिवहरे, नीरज शामिल रहे।
समाचार
फाल्गुनी अमावस्या पर शिवहरे युवाओं ने बिखेरा सेवा का प्रकाश
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this