August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मंदिर श्री दाऊजी महाराज में लंबे समय बाद गूंजेगी शहनाई

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज का पुनरुद्धार कार्य अपने अंतिम चरण में है। स्ट्रक्चर लगभग तैयार हो चुका है, फ्लोरिंग और फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। शुभ समाचार यह है कि  काफी समय बाद मंदिर की धर्मशाला में फिर से शहनाई गूंजने वाली है। जी हां, आगामी आठ मार्च को धर्मशाला में विवाह समारोह का आयोजन है। 

admin
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि मंदिर की धर्मशाला की पहली मंजिल आठ मार्च को एक ब्राह्मण परिवार की कन्या के विवाह समारोह के लिए बुक कराई गई है। मंदिर और धर्मशाला में पुनरुद्धार कार्य शुरू होने के बाद यह पहला विवाह समारोह होगा। पहली मंजिल में बड़ा हॉल और दो कमरे तैयार हो चुके हैं। 

admin
वहली मंजिल की यह पहली बुकिंग 28 हजार रुपये में की गई है। इसमे 10 हजार रुपये टैंट वाले के और तीन हजार रुपये जेनरेटर के हैं। यानी मंदिर के कोष में 15 हजार रुपये जाएंगे। जबकि, पहले मंदिर धर्मशाला मे विवाह समारोह के मात्र 3100 रुपये लिए जाते थे, इस पर भी पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण यहां विवाह समारोह करने वालों का टोटा ही रहता था। लेकिन, अब  धर्मशाला की एक मंजिल की बुकिंग से ही 15 हजार रुपये की पहली आय हुई है। बेशक यह शुभारंभ प्रबंध समिति के लिए उत्साहजनक कहा जा सकता है। 

admin

श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि अभी धर्मशाला की दरों का अंतिम निर्धारण नहीं किया गया है। धर्मशाला के भूतल और पहली मंजिल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ही अंतिम दरें तय की जा सकेंगे। फिलहाल नए निर्माण से मंदिर  की आय और कोष का बढ़ना तय है। मंदिर की दुकानों का किराया और धर्मशाला से होने वाली आय भविष्य में मंदिर  की व्यवस्थाओं और विकास को सुचारू करने में उपयोगी होगी। 

admin
मंदिर की धर्मशाला का निर्माण आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि विवाह समारोह, जन्मदिन समारोह, लगुन-टीका जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के अलावा विचार गोष्ठियां, सेमिनार, कार्यशालाओं, परिचय सम्मेलनों जैसे सामाजिक व  शैक्षणिक आयोजनों में भी इसका उपयोग हो सके। साथ ही उठावनी आदि में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। 

admin
 कार्य में समाज के कुछ लोगों का द्वारा व्यक्त की गईं चिंताओं का भी ध्यान रखा गया है। मसलन पुराना हॉल टूटने पर उसकी भव्य एवं कलात्मक रैलिंग का उपयोग मुख्य मंदिर में किया गया है जिसके बारे में शिवहरे वाणी द्वारा पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। ऊपर इसका चित्र दिया गया है। 

admin
उसी पुराने हॉल में शानदार पच्चीकारी वाले पत्थरों का इस्तेमाल भी पुननिर्माण में कर लिया गया है। इन पत्थरों को दूसरी मंजिल की बाहरी दीवारों और स्तंभों पर किया गया है, जो बाहर से मंदिर की भव्यता को बढ़ा रहे हैं। ऊपर इसका चित्र दिया गया है। मंदिर अध्यक्ष ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि दूसरी मंजिल पर इन बाहरी स्तंभों के सहारे एक 8 फुट चौड़ा हॉलनुमा गौख स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा जिसकी छत में मंदिर के हॉल की छत से निकले लोहे के गार्डर और पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। छतों के छज्जे पर पत्थर की चिड़ियाएं लगाई जाएंगे जो पुराने हॉल के छज्जे पर लगी थीं। 

admin
कुल मिलाकर उम्मीद की जानी चाहिए आने वाले दिनों में आगरा के शिवहरे समाज की ऐतिहासिक धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज एवं धर्मशाला का अधिक भव्य रूप सामने आएगा और पहले से कहीं अधिक उपयोगी भी। 

admin

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    मुरैना में शानदार पहल…सामाजिक कुरीतियों और चुनौतियों के खिलाफ

    समाज

    आइये शिवहरे समाज के अदभुत दाऊजी महाराज की महाआरती

    समाज

    आगरा के शिवहरों ने दाऊजी महाराज की अदभुत महाआरती

    समाचार

    मंदिर श्री राधाकृष्ण महिला समिति का नव वर्ष उत्सव…

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान