August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कलचुरी युवाओं अनोखी पहल का पहला लाभ कुसुमबाई को…आपके यहां भी हो ऐसा करार

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
बीना के शिवराम राय अपनी मां कुसुमबाई राय को गंभीर हालत में उपचार के लिए भोपाल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने तत्काल ब्लड चढ़ाने की बात कही। यह एक बड़ी समस्या थी। शिवराम राय के पास ब्लड डोनेट करने वाला कोई नहीं, जिसके बदले में ब्लड मिल सके। अगर होता भी तो इतनी वक्त नहीं था। तब उन्हें अहसास भी नहीं था कि वह कलचुरी समाज के युवाओं की एक अनोखी पहल के पहले लाभार्थी बनने जा रहे हैं। शिवरामजी को ब्लड बैंक से तत्काल दो यूनिट ब्लड मिला, बिना ब्लड डोनेट किए जिसकी वजह से उनकी माताजी अब बिल्कुल ठीक हैं। 
दरअसल यह अनोखी और अनुकरणीय पहल भोपाल में नवगठित श्री सहस्त्रबाहु सेवा उत्सव समिति की ओर से की गई है। भोपाल मैमोरियल ह़स्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ श्री सहस्त्रबाहु सेवा उत्सव समिति का एक करार हुआ है जिसके तहत समिति कलचुरी युवाओं से हर महीने ब्लड डोनेट कराकर भोपाल मैमोरियल ह़स्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ब्लड बैंक को देगी। बदले में अस्पताल का ब्लड बैंक कलचुरी समाज के किसी भी सदस्य को डोनर की अनुपलब्धता की स्थिति में तत्काल ब्लड उपलब्ध कराएगा, भले ही मरीज किसी भी अस्पताल में भर्ती हो। 
श्री सहस्त्रबाहु सेवा उत्सव समिति के विपिन राय के साथ आशीष राय, सुधीर राय, राजेंद्र राय समेत समिति के अन्य सदस्यों के सहयोग से यह पहल अंजाम तक पहुंची है। विपिन राय ने बीते 30 दिसंबर को अस्पताल प्रशासन के बातचीत कर करार को अंतिम रूप दिया। अस्पताल प्रशासन की ओर से बाकायदा एक करार पत्र विपिन राय को सौंपा गया है।
करार में समिति की ओर से कहा गया है कि कलचुरी समाज के युवा हर महीने भोपाल मैमोरियल ह़स्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ब्लड बैंक में ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाएंगे। पहले ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन मकर संक्राति के उपलक्ष्य में आगामी 13 जनवरी को हो रहा है। विपिन राय ने बताया कि हर महीने के दूसरे रविवार को इस तरह का ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। कैंप अस्पताल के ब्लड बैंक में ही लगेगा लेकिन डोनर्स की संख्या अधिक होने की स्थिति में वह बाहर भी आयोजित किया जा सकता है। भोपाल में कलचुरी समाज के अन्य संगठनों ने भी इस पहल का स्वागत व समर्थन किया है।
श्री सहस्त्रबाहु सेवा उत्सव समिति ने धर्मास्थापना के क्षेत्र में एक और पहल की है जिसके तहत कलचुरी समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु के प्रचार प्रसार और आमजन में चेतना लाने के लिए प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को किसी भी मंदिर या सार्वजनिक स्थल पर प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसी के तहत 13 जनवरी को भोपाल के करोंद हनुमान मंदिर मे सुबह 9 बजे से प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसके बाद 10.30 बजे से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भोपाल मैमोरियल ह़स्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में होगा जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। 
श्री सहस्त्रबाहु सेवा उत्सव समिति की यह पहले निःसंदेह अनुकरणीय है। दुनियाभर में होने वाली असमय मौतों का एक बड़ा कारण समय पर ब्लड नहीं मिल पाना है। ऐसे में हर जिले में वहां के कलचुरी युवाओं को इस तरह की कोई व्यवस्था करने का प्रयास करना चाहिए। इससे समाज में कई दुखद घटनाओं को टाला जा सकता है। 
रक्तदान को महादान यूं नहीं कहा जाता। यह एकमात्र ऐसा दान है जिसका तत्काल लाभ प्राप्तकर्ता और दानदाता दोनों को मिलते हैं। प्राप्तकर्ता के लाभ तो समझ में आते ही हैं लेकिन हम आपको बताते हैं रक्तदाता मिलने वाले के प्रमुख फायदे जो निम्न प्रकार हैः-। 
इस दान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं. …
खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. …
रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है. …
खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है. …
आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है.

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    रोली शिवहरे ने उड़ा रखी है कई नेताओं की

    समाचार

    नई पीढ़ी…नई सोच…नई उम्मीद..भोपाल में परिचय सम्मेलन

    समाचार

    ये पेड़ हैं भगवान..पौधे हैं प्रसाद

    खबरे जरा हटके

    इस अनूठे मिशन में चूक गई कलचुरी सेना..श्रेय ले