October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कंबल नहीं…सर्दी से लड़ने के हौसले का संबल थे वो

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर।
कोहरा, ठिठुरन, गलन, सर्द हवाएं….सर्दी का कोई एक सितम हो बताएं। इंसान की तो बिसात ही क्या, सूरज भी इस सर्दी में पस्त नजर आ रहा है। ऐसे में उन लोगों के दर्द की कल्पना मात्र ही संवेदनाओं को झकझोर देती है, जो फुटपाथों पर सर्द रातें गुजारने को मजबूर हैं, जिनके पास घर तो क्या ओढ़ने-बिछाने के लिए गर्म कपड़े तक नहीं हैं। ग्वालियर में ऐसे लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया कलचुरी महासभा महिला मंडल ने।

ग्वालियर की कलचुरी महिलाओं ने जयारोग अस्पताल में और उसके आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। महिलाओं ने जयारोग अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों और उनके तीमारदारों को कंबल दिए। साथ ही अस्पताल के आसपास फुटपाथों पर ठिठुरते लोगों को कंबल के रूप में इस कड़ाके की सर्दी से लड़ने का हौसला दिया।कंबल पाकर कृतज्ञता के भाव जरूरतमंदों के चेहरों पर आ गए। 
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष संगीता गुप्ता, गायत्री शिवहरे,  सुमन शिवहरे, ममता पवैया,  रेनु शिवहरे,  जूली शिवहरे, आशा शिवहरे, रानी किरण शिवहरे, पलक शिवहरे, सीता शिवहरे, रजनी शिवहरे, गीता शिवहरे, मूर्ति शिवहरे, पूजा, हेमलता शिवहरे, वंदना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने कहा कि किसी की समृद्धि में समाज की अपनी भूमिका होती है, इसलिए संपन्न और सक्षम वर्ग की जिम्मेदारी है कि गरीब व निर्धन लोगों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यो से समाज सेवा की भावना प्रबल होती है और हम समाज के उन लोगों से मिल पाते हैं जिन्हें हमारी सहायता की आवश्यकता है। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video