April 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो गाना चाहिए

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
संगीत को कलाओं में श्रेष्ठ माना गया है, और उसमें भी गायन सर्वश्रेष्ठ है। इसलिए कि गायन की कला ईश्वर के विशेष आशीर्वाद से किसी-किसी को मिलती है। दूसर कोई भी कला सीखी जा सकती है। लेकिन सिंगिंग कलाकार के अंदर छिपी होती है। गायन की ट्रेनिंग दरअसल गाना सिखाने के लिए नहीं होती, बल्कि अंदर छिपे गायक को निखारने के लिए होती है। इसीलिए यदि किसी को गाना आता है, तो उसे जरूर गाना चाहिए। जैसे कि, कक्षा दस के छात्र उत्कर्ष शिवहरे ने यूं ही मजे-मजे से गाया, और उन्हें सुरीले गायन के लिए कॉनरेडियन आइडल 2018 चुन लिया गया। 

admin
कॉनरेडियन आइडल दरअसल आगरा के प्रतिष्ठित कान्वेंट कालेज सेंट कॉनरेड्स इंटर कालेज का टॉप टेलेंट अवार्ड है जिसके लिए टीवी रियल्टी शो  इंडियन आइडल की तर्ज पर कंप्टीशन आयोजित किया जाता है। कालेज के फादर कल्याण पॉल ने उत्कर्ष को सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें गोल्ड मैडल और ट्रॉफी प्रदान किया। 

admin
खास बात यह है कि कालेज के 3000 से अधिक छात्रों के लिए कंप्टीशन में ओपन एंट्री थी। पांच राउंड के इस कंप्टीशन के हर राउंड में उत्कर्ष को टॉप चुना गया। इस बार कंप्टीशन की थीम ओल्ड सांग थी। फाइनल राउंड में लोकप्रिय गीत ‘चाहत न होती तो कुछ भी न होता…’ गाकर जजों को प्रभावित कर दिया।

admin

इससे पहले सेमीफाइनल और अन्य राउंड में उत्कर्ष ने ‘हम आपके प्यार संवरने लगे..’ का राहुल जैन वर्जन, जगजीत सिंह के सांग ‘चिट्ठी न कोई संदेश…’ और अरिजित सिंह के ‘तुम ही हो..’ जैसे गीतों को अपना सुरीला अंदाज दिया।

admin 
सिकंदरा निवासी शिक्षासेवी एवं दवा व्यवसायी श्री सुबोध शिवहरे एवं फैशन डिजाइनर श्रीमती प्रीती गुप्ता के पुत्र उत्कर्ष यूं तो अपने सहपाठियों और टीचर्स के बीच पढ़ाकू छात्र के रूप में जाने जाते हैं लेकिन समय-समय पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा से उन्हें चौंकाते भी रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्हें कॉनरेड्स का बेस्ट फुटबालर चुना गया था। 

admin
उत्कर्ष शिवहरे ने बताया कि उन्होंने कॉनरेडियन आइडल कंप्टीशन के लिए कोई तैयारी, रियाज या ट्रेनिंग नहीं की। इस साल बोर्ड एग्जाम है लिहाजा पूरा फोकस पढ़ाई पर है। उन्हें गाने का शौक शुरू से रहा है लेकिन इस बार सहपाठियों ने ही उन्हें कंप्टीशन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

admin
उत्कर्ष के मुताबिक, सिंगिंग उनका लक्ष्य नहीं है और वह आईआईटी में जाना चाहते हैं।  अपने बड़े भाई स्पर्श को आदर्श मानते हैं जो लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। स्पर्श भी बहुत अच्छा गाते हैं और मेडिकल कालेज के किसी भी कार्यक्रम में स्वागत गीत गाने की जिम्मेदारी उन्हीं को दी जाती है।

admin
उत्कर्ष ने बताया कि उन्होंने कभी संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली, मम्मी शौकिया तौर पर गाती हैं, अच्छा गाती हैं और उनसे ही गाने की प्रेरणा मिली। उनके फ्रेंड्स उन्हें टीवी रियल्टी शो ‘सा…रे..गा..मा..’ के दिल्ली ऑडीशन में जाने के लिए प्रेशर बना रहे थे लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ करने का उनका इरादा नहीं है। 

admin
उत्कर्ष की उपलब्धि पर उनके पेरेंट्स ने खुशी जाहिर की है लेकिन वे भी चाहते हैं कि उत्कर्ष पहले पढ़ाई पर ध्यान दे। मजे की बात यह कि पिता सुबोध शिवहरे को भी अब तक उत्कर्ष के सिंगिंग टेलेंट का पता नहीं था। मम्मी प्रीती गुप्ता भी यही  समझती थीं कि उत्कर्ष बस गुनगुना लेता है, लेकिन स्टेज पर इतने कॉन्फीडेंस के साथ गा पाएगा, ऐसा अनुमान उन्हें नहीं था। उत्कर्ष और उनके भाई हर्ष ट्विन हैं, और एक ही क्लास में पढ़ते हैं।  

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25