February 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

झांसी में कलचुरी एकता की झांकी…एक किमी लंबी शोभायात्रा..सहस्त्रबाहु धाम के निर्माण का श्रीगणेश

शिवहरे वाणी के लिए निहाल चंद्र शिवहरे की रिपोर्ट 
झांसी।
श्री राजराजेश्वर कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती पर झांसी में बहुप्रतीक्षित सहस्त्रबाहु धाम का भूमि-पूजन कर उसके निर्माण का श्रीगणेश किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र राय ने पांच लाख रुपये मंदिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की। कलचुरि कलवार समवर्गीय महासभा द्वारा आयोजित भव्य जयंती समारोह में एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा पूरे झांसी और नगरवासियों के लिए आकर्षण और कौतुहुल का विषय रही। 
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह प्रातःकाल शंकर सिंह का बगीचा के पास स्थित सहस्त्रबाहू मंदिर मे पूजा-अर्चना एवं अभिषेक के साथ हुआ। इसके पश्चात पुरानी तहसील के पास गांधी भवन से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों में 800 कलशधारी महिलाएं लगभग 40 ट्रैक्टरों में सवार थीं। ट्रोलाओं पर भगवान सहस्त्रबाहु व अन्य देवी-देवताओं की झांकियों के साथ संस्था के पदाधिकारी, संरक्षक एवं सदस्यगण विराजमान थे। इनके पीछे सैकड़ों कारों का विशाल काफिला चल रहा था। 
शोभायात्रा में रमतूला, नगाड़े और डीजे की धुनें कलचुरी एकता का उदघोष कर रही थीं।  झांसी  से लेकर बिजौली तक लगभग 13 किलोमीटर के सफर में शोभायात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां लोगों ने भगवान सहस्त्रबाहु के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। हँसारी और राजगढ़ में समाजबंधुओं ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का तिलक कर स्वागत किया और स्वल्पाहार की व्यवस्था की।
बिजौली में बुंदेला मंदिर के पास सहस्त्रबाहु धाम पर शोभायात्रा का समापन हुआ, जहां मुख्य अतिथि वीरेद्र राय (बसेरा) और कार्यक्रम अध्यक्ष नितेन्द्र राय एवं महासभा के महामन्त्री निहाल चंद्र शिवहरे ने मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रबाहु धाम का भूमि पूजन किया। आमंत्रित अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहू एवं विभिन्न स्वरूपों की पूजन अर्चना की। इस दौरान सहस्त्रबाहू धाम के संस्थापक सदस्यों /अतिथिओं/बुजुर्गों/समाजसेवी स्वजातीय बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। 
महामंत्री निहाल चंद्र शिवहरे ने संचालन करते हुए संस्था के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान ग्वालियर से पधारी डा.  विजय लक्ष्मी जायसवाल को महिला सशक्तीकरण के प्रतीक के रूप में सम्मानित किया गया। पूजा राय ने उन्हें शाल एवं प्रतीक-चिह्न प्रदान किए। डा. विजयलक्ष्मी को यह सम्मान "विधार्थी के व्यक्तित्व विकास एवं शैक्षणिक उपल्ब्धयों पर ध्यान एवं योग पर किये गये उनके शोध के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विधादेवी शिवहरे , सगुन राय, स्नेहलता राय, पिंकी राय, सीमा राय, संध्या राय, गायत्री राय, रेखा राय भी उपस्थित थीं ।
समारोह में महेश राय, जगमोहन महाजन, भरत राय, अशोक चौकसे, जुगल शिवहरे, प्रेमनारायण शिवहरे, केशव शिवहरे, ओमप्रकाश राय, जय प्रकाश राय, मुकेश राय, चन्द्रभान राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाज बन्धु  उपस्थित थे । सभी अतिथियों ने महासभा द्वारा अल्प समय में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को सराहते पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश महाजन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम  उपरांत  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । आयोजन में कृष्ण कुमार राय (के.के.) एवं भरत राय का विशेष सहयोग रहा। 

(श्री निहालचंद्र शिवहरे झांसी के एक जाने-माने साहित्यकार हैं। वह रिटायर्ड बैंंकर हैंं और साहित्य सेवा के लिए कई अवार्डों से सम्मानित हो चुके हैं। बीती 16 नवंबर को ही एक साहित्य संस्था ने उन्हें सम्मानित किया है। इस रिपोर्ट के लिए शिवहरे वाणी उनका आभार व्यक्त करती है।) 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    झांसी से बिजौली तक सिर्फ सहस्त्रबाहु… एक किलोमीटर लंबी