शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती गुरुवार को आगरा में धूमधाम से मनाई गई। शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में कलचुरी समाज के सभी संगठनों के सदस्यों ने भगवान विष्णु के 24वें अवतार सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना की और मानव धर्म की रक्षा व सामाजिक उत्थान का संकल्प लिया।
श्री राधाकृष्ण समिति एवं मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में युवाओं के संगठनों शिवहरे समाज एकता परिषद, उत्तर प्रदेश जायसवाल युवा मंच और श्रीराधे सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी भागीदारी की। मंदिर श्री दाऊजी महाराज के मुख्य पुजारी ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण परिसर में हुए समारोह को मुख्य अतिथि के रूप संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने सभी समाजबंधुओं को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समारोह में सभी आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी इस बात को दर्शाती है कि समाज जागरूक हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि हमें आगे बढ़ना है तो पहले हमें अपने इतिहास की पुख्ता जानकारी होनी चाहिए जो कि हमारी पहचान से जु़ड़ा विषय है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने घर में राज राजेश्वर भगवान अर्जुन की एक तस्वीर या प्रतिमा जरूर रखनी चाहिए, ताकि परिवार के बच्चे पूछें कि ये कौन हैं और उन्हें इसकी जानकारी दे सकें।
समारोह में संकल्प जताया कि अगले वर्ष से सहस्त्रबाहु जयंती का और भव्य आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई के मधुर कंठ से भगवान सहस्त्रबाहु की आरती का गायन हुआ और सभी समाजबंधुओं ने भगवान की आरती की। समारोह के समापन के उपरांत प्रसादी का वितरण हुआ। सभी ने कचौड़ी-सब्जी और रवादार हलवे का आनंद लिया।
ये रहे उपस्थित
मेजबान मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव मुकुंद शिवहरे, संजय शिवहरे, ऋषिरंजन शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे (मास्टर साहब)।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, धर्मेंद्र राज शिवहरे (प्रदेश कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), आशीष शिवहरे लाला भाई, संतोष गुप्ता, ज्ञानचंद शिवहरे, मुन्नालाल शिवहरे, प्रमोद गुप्ता।
शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे, अमित शिवहरे, अंकुर शिवहरे, डा. गौरव गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, हर्षुल शिवहरे (लकी), सत्यप्रकाश शिवहरे (लाला भाई), समीर शिवहरे।
उत्तर प्रदेश जायसवाल युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप शिवहरे, आगरा अध्यक्ष जितेंद्र शिवहरे, सुगम शिवहरे, अनुज शिवहरे (शैंकी)
श्री राधेसेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुनील शिवहरे, अजय शिवहरे (अग्गू भाई), किशन शिवहरे, अखिलेश शिवहरे, नीरज शिवहरे, अमित शिवहरे (प्रिंटिंग),
के अलावा शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू, अजय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this