August 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जायसवाल युवा मंच कुष्ठाश्रम में मनाई सहस्त्रबाहु जयंती…मुख्य समारोह आज राधाकृष्ण मंदिर में

शिवहरे समाज एकता परिषद
आगरा।
राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर उनकी रणभूमि रहे आगरा में समारोह की श्रृंखला का आगाज हो गया है। पहले दिन शिवहरे युवाओं ने अपने आराध्य देव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किेए और कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोग पीड़ितों फल भी बांटे। वहीं मुख्य समारोह आज गुरुवार 15 नवंबर को मंदिर श्री राधाकृष्ण में प्रातः 10 बजे से होगा। इसमें समाजबंधु भगवान सहस्त्रबाहु की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। 

admin
उत्तर प्रदेश जायसवाल युवा मंच की आगरा इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बुधवार दोपहर को ताजगंज स्थित कुष्ठ सेवा सदन में भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात सभी ने आश्रम में कुष्ठ रोग पीड़ितों को फल वितरित किए। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में जायसवाल युवा मंच के अतिरिक्त अन्य शिवहरे युवाओं को भी साथ लिया और समाज को एकता व समरसता के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ने का मजबूत संदेश भी दिया।  

admin

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश जायसवाल युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष  कुलदीप शिवहरे, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शिवहरे, सुगम शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, लक्की शिवहरे, अनुज शिवहरे, शिवम गुप्ता, रविन्द्र शिवहरे, शुभम् गुप्ता, कन्हैया लाल जायसवाल, गौरव गुप्ता, सरजू गुप्ता, अंशुल शिवहरे, संयोजक अमित शिवहरे, अंकुर शिवहरे, डा गौरव गुप्ता, किशन शिवहरे, अमन गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।

admin
वहीं शिवहरे समाज एकता परिषद ने अपने मुख्यालय पर भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया और माल्यार्पण किया। सभी ने भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती की बधाइयां एक-दूसरे को दीं और प्रसाद खिलाया।

admin

इस अवसर पर शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे, संयोजक अमित शिवहरे, महासचिव अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, लकी शिवहरे, कोषाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, समीर शिवहरे आदि उपस्थित रहे। परिषद के संरक्षक एवं शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू भी मौजूद रहे।

admin
इस कड़ी में मुख्य समारोह 15 नवंबर को शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में होगा। मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति एवं मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के अन्य संगठन शिवहरे समाज एकता परिषद, श्रीराधे सेवा समिति, उ.प्र. जायसवाल युवा मंच के अलावा शिवहरे महिला समिति एवं दाऊजी मंदिर महिला समिति की सदस्य भी भाग लेंगी। 

admin
श्री राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे ने बताया कि जयंती समारोह के दौरान भगवान सहस्त्रबाहुजी विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी जिसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। साथ ही जयंती समारोह की इस परंपरा को भविष्य में और भव्य स्वरूप देने पर विमर्श भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे होंगे। 

admin
मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे एवं मंदिर श्री दाऊजी महाराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने समाजबंधुओं से समारोह में शामिल होने की अपील की है।

admin

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video