October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

समीक्षा गुप्ता की भाजपा से बगावत…निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर 
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट पूर्व मेयर समीक्षा गुप्ता ने अब चुनावी दंगल में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक दी है। शुक्रवार को उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। समीक्षा गुप्ता के इस कदम को मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा के अंदर बगावत के रूप में देखा जा रहा है। 
सूत्रों का कहना है कि समीक्षा की गुप्ता की दावेदारी ने ग्वालियर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है। वहीं चर्चा यह भी है कि समीक्षा गुप्ता कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं। बता दें कि समीक्षा गुप्ता काफी समय से ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग भाजपा से कर रही थीं। इसके लिए वह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में निरंतर सक्रियता दिखा रही थीं। उनके समर्थक भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी नेतृत्व से उन्हें टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे। और, उन्हें इसका भरोसा भी था। वहीं भाजपा से जु़ड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने जातीय समीकरण के लिहाज से जिताऊ प्रत्याशी का चयन किया है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुशवाहा मतदाता खासी संख्या में हैं और इसलिए उनके स्थान पर नारायण सिंह कुशवाहा को प्राथमिकता दी गई है।
वहीं समीक्षा गुप्ता के समर्थकों का कहना है कि लोकप्रियता के लिहाज से समीक्षा गुप्ता टिकट की अधिक सशक्त दावेदार थीं। ग्वालियर की मेयर रहते हुए उन्होंने जिस तरह विकास कार्य कराए, और जनहित के मुद्दों पर काम किया, उससे जनता के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं, और उनकी अलग छवि बनी है। पार्टी समीक्षा गुप्ता को टिकट देकर उनका लोकप्रियता का लाभ ले सकती थी। समीक्षा गुप्ता वर्ष 2009 से लेकर 2014 तक ग्वालियर की मेयर रही थीं। 
फिलहाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समीक्षा गुप्ता का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने से भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी कुछ वरिष्ठ नेताओं की मध्यस्थता से समीक्षा गुप्ता को मनाने का प्रयास करेगी। सूत्रों का कहना है कि समीक्षा गुप्ता कलचुरी समाज से संबंध रखती हैं, और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मे कलचुरी मतदाताओं की खासी संख्या है। ऐसे में पार्टी का चिंतित होना भी लाजिमी है। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video