February 22, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

चित्रकूट की पावन धरती पर एक और मंगल-मिलन

शिवहरे वाणी नेटवर्क
चित्रकूट
भगवान राम और भरत के मंगल मिलन की धरती चित्रकूट बीते दिनों दो और भाइयों के मंगल मिलन की गवाह बनी। कलचुरी समाज के दो प्रमुख वर्गों शिवहरे औऱ जायसवाल का मिलन। चित्रकूट स्थित शिवहरे धर्मशाला में आयोजित शिवहरे-जायसवाल मंगल मिलन समारोह में मिलकर ऐलान हुआ कि अब एक-दूसरे की काट या निंदा बिल्कुल नहीं करेंगे. बल्कि अब हम एक हैं औऱ इस एकता का लाभ संपूर्ण समाज को पहुंचाने के लिए मिलकर काम करेंगे। 

admin
बता दें कि बीतों दिनों समाज को एकजुट करने के लिए बुंदेलखंड के आठ जिलों में शिवहरे-जायसवाल जन-जागरण यात्रा निकाली गई थी, उसी कड़ी में बीते 28 अक्टूबर को यह आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र नाथ शिवहरे (प्रबंध निदेशक, कपिला पशु आहार, कानपुर) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीआईजी उदय शंकर जायसवाल उपस्थित रहे।

admin

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में टीएन खूबेले, डा. रामऔतार शिवहरे, वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, अटल गुप्ता (प्रदेश प्रभारी), धर्मेन्द्र राज शिवहरे (प्रदेश कोषाध्यक्ष) मंचासीन रहे। सभी वक्ताओं ने शिवहरे और जायसवाल और कलचुरी समाज के हर वर्ग को आपस में मिलकर किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर कर एकबद्ध होने पर जोर दिया। 

admin
प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे ने बताया कि मंगल मिलन कार्यक्रम में शिवहरे-जायसवाल एकता को और मजबूत करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड स्तरीय जिलेवार कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया गया। जुगल शिवहरे (झांसी) को बुंदेलखंड अध्यक्ष और सिद्धू शिवहरे (उरई) को जालौन इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

admin

वहीं लक्ष्मण जायसवाल (इलाहाबाद), टीएन जायसवाल और विष्णु शिवहरे (झांसी) को उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा का संगठन मंत्री बनाया गया है, वहीं शिवराज शिवहरे प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गए हैं।  

admin
कार्यक्रम में श्री जगदीश शिवहरे (भरवारी), श्री विष्णु शिवहरे (झांसी),श्रीमती रेनू जायसवाल (महिला कार्यकारी अध्यक्ष),  जगमोहन लाल जायसवाल (लखनऊ), नवीन प्रकाश सिंह (लखनऊ), श्यामलाल शिवहरे (अतर्रा),कालिका प्रसाद शिवहरे राय साहब (अतर्रा), विपिन विहारी शरण शिवहरे,  राज कुमारी शरण शिवहरे (फतेहपुर), गिविंद शरण शिवहरे (बबेरू), ब्रजकिशोर शिवहरे (झांसी), रघुवीर शरण शिवहरे (उरई) रामगोपाल शिवहरे (नरैनी),महेश कुमार शिवहरे (उरई), रामनरेश शिवहरे (चित्रकूट),जगदीश शिवहारे (भरवारी), रामऔतार शिवहरे (ओरन), द्वारिका शिवहरे (ओरन), सालिगराम शिवहरे,

admin

श्रीराम शिवहरे (बमरौली), रामप्रकाश शिवहरे (मौदहा),गोविंद शरण शिवहरे, ब्रजेश शिवहरे (झांसी), सौरभ शिवहरे (बबेरू), गोविंद शरण शिवहरे  (बबेरू),श्रीकांत शिवहरे (ओरन),रामनारायण शिवहरे (ओरन), श्री शिव प्रसाद जायसवाल (चित्रकूट),अनिरुद्ध कुमार (अलीगंज), मुकेश शिवहरे (बाँदा),डॉ सरस्वती चंद शिवहरे, रामस्वरूप शिवहरे, सत्तीदिन शिवहरे (सभी मौदहा),श्यामलाल शिवहरे (नरैनी), हरिश्चन्द वर्मा, देवीचरण जायसवाल,श्यामसुंदर शिवहरे,बिंद्रा प्रसाद शिवहरे, दयानंद शिवहरे,अरविंद कुमार शिवहरे सीतापुर, गवरेन्द्र शिवहरे , बालकृष्ण शिवहरे,नत्थूलाल गुप्त (बाँदा), अविरल खूबेले (रायबरेली) सहित समाज के सैकड़ो प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

admin
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    सियासत में सयाने हैं हम…यूपी के कलचुरियों ने राजस्थान