August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
धरोहर समाचार

सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव को लेकर उत्साह…जगह-जगह ऐहतियात के साथ आयोजन

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा/लखनऊ/भोपाल/कोलकाता।
कलचुरी समाज आगामी 21 नवंबर को अपने कुल प्रवर्तक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव मनाएगा। कार्तिक शुक्ल की सप्तमी को मनाए जाने वाले सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव को लेकर समाज में जहां एक ओर उत्साह नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग आशंकित भी हैं। ऐसे में जन्मोत्सव समारोहों में कोविड-19 का ऐहतियात भी लाजिमी है। 

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जैसे प्रतापी और पराक्रमी के वंशज होने का अहसास निःसंदेह विषम परिस्थितियों में संघर्ष करने की शक्ति और हौसला देता है। कलचुरी समाज ने लोगों ने इसे हर बार साबित भी किया है। बीते दिनों देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कमजोर तबके की सहायता करने में भी कलचुरी समाज के लोग हर जगह अग्रणी नजर आए। और, इस दौरान कुछ लोगो को तो संक्रमण की जद में आकर अपनी जान भी गंवानी पड़ी। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस बार भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर एक दीपक इन दिवंगत बंधुओं के नाम का भी जलाने की अपील की है। 

सामाजिक संगठनों ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 को लेकर सरकारी गाइडलाइंस के दायरे में रहकर आयोजन करें जिसमें सेनेटाइजेशन और देह दूरी सुनिश्चित की जाए। वैसे बेहतर यही होगा कि अपने-अपने घर पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र या प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करें, और समाज, देश और विश्व को कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करें। 

आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि जन्मोत्सव मंदिर परिसर में 21 नवंबर की सुबह 10 बजे से होगा। इसके अंतर्गत भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना और भोग-प्रसाद के साथ ही एक संक्षिप्त विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।बता दें कि आगरा मे लगातार चौथी बार भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव का आय़ोजन किया जा रहा है। मंदिर की मौजूदा कार्यसमिति ने ही वर्ष 2017 पहली बार यह आयोजन कराया था और तब से यह निरंतर जारी है। इस बार यह चौथा आयोजन है। 

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय (तेंदुखेड़ा) ने बताया कि इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उनके संगठन की ओर से बड़े आयोजन न करके संक्षिप्त रूप में पूजन और दीपदान कर प्रसाद वितरण करने का आह्वान किया गया है। लोग अपने-अपने घरों में भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करें। 

कलचुरी महासंघ ग्वालियर के मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र राय ने बताया कि कोरोना के चलते उनके संगठन की ओर से शिवाजी पार्क में शाम 4 बजे संक्षिप्त आयोजन रखा है। इस दौरान शिवाजी पार्क में स्थित चामुंडा माता मंदिर में भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा।

अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अटल कुमार गुप्ता ने शिवहरे वाणी को बताया कि उनका संगठन इस पावन दिवस को जनजागरण अभियान के रूप में मनाएगा। इस दिन संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल इलाहाबाद के कर्मा बाजार में होने वाले सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव में भागीदारी करेगा, उसके बाद उसी दिन गोंडा मे भी होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव हमारे लिए अपने गौरवशाली अतीत और इतिहास का स्मरण कर उससे प्रेरणा लेने का अवसर है। हमें चाहिए कि हम अपने गौरवशाली अतीत और इतिहास को अपने जीवन में उतारें और देश व समाज के कल्याण में काम कर अपने कलचुरी होने को सार्थकता प्रदान करें। उन्होंने समाजबंधुओं से आह्वान किया कि वे सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव के आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें। 

अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के श्री संजय जासवाल ने शिवहरे वाणी को बताया कि रायपुर में स्थित कलुचरी कलार भवन में उनके संगठन की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है जिसमें पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन होगा। लेकिन, इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। ऐसी ही कोलकाता में भी होगा। कोलकाता मे सहस्त्रबाहु जयंती पर हर करीब दो किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते शोभायात्रा निरस्त कर दी गई है। लिहाजा इस दिन भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना की जाएगी। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video