शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
करवाचौथ का चांद दिखने में भले ही अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन तैयारियां पूरे जोरशोर के साथ शुरू हो चुकी हैं। हों भी क्यों न, आखिर यह ऐसा दिन होता है जिस दिन हर महिला शादी के दिन जैसा ही खूबसूरत दिखना चाहती है। शिवहरे महिला समिति ने करवा चौथ से पहले ही करवा चौथ फेस्टिवल आयोजित कर एक तरह से इस पर्व की तैयारियों का रिहर्सल किया।
धाकरान चौराहा स्थित होटल मोती पैलेस में आयोजित शिवहरे महिला समिति के करवा चौथ फेस्टिवल में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सोलह श्रृंगार करके शामिल हुई। करवा चौथ को लेकर अपने-अपने अनुभवों और 27 अक्टूबर को होने वाले करवा चौथ को लेकर अपनी-अपनी प्लानिंग शेयर की। साथ ही चूड़ी, बिंदी से लेकर पैरहन औऱ मेहंदी तक के सारे साजो सामन के लेटेस्ट ट्रेंड्स को लेकर जानकारियों का आदान-प्रदान किया।
समिति की अध्यक्ष आरती शिवहरे ने बताया कि करवा चौथ से पहले सभी ने सज संवर कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसका मकसद आपसी तालमेल और एक स्वस्थ पारिवारिक माहौल पैदा करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। करवे का आदान-प्रदान किया और थाली गेम भी खेला गया। करवा चौथ क्वीन का खिताब वर्षा गुप्ता के सिर पर सजा। रुचि गुप्ता, सपना गुप्ता और अमिता गुप्ता क्रमशः फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड रनरअप रहीं।
फेस्टिवल का संयोजन नीलम शिवहरे औऱ अर्चना गुप्ता ने किया। फेस्टिवल में अमृता गुप्ता की ओर से करवा चौथ और दीपावली स्पेशल स्टाल लगाए गए जिनमें करवा चौथ और दीपावली से संबंधित सामान रखे गए थे। इन स्टाल पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।
कार्यक्रम में दाऊजी मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष उपासना शिवहरे, काजल, ज्योति, अंजना, शोभा, रश्मि, निगम, निधि, अनुराधा, रचना, मीना, सपना, राधा ,वर्षा ,अर्चना नेहा ,नीलम ,अंजली, शालिनी, वर्षा, कल्पना, गुंजन, सोनिया, अंजली, दीपा, मनीषा, रूबी, चमन उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this