February 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कलचुरी समाज के सम्मेलन से राजनीतिक दलों में खलबली…शिवराज ने आश्वासन नहीं इशारा दिया

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलचुरी समाज के राजनीतिक सम्मेलन मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही आगामी चुनाव में समाज को प्रतिनिधित्व देने को लेकर कोई पुख्ता आश्वासन नहीं दिया हो, लेकिन इतना जरूर है कि इस सम्मेलन के जरिये कलचुरी समाज सभी राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है। सम्मेलन के संयोजक श्री राजाराम शिवहरे मानते हैं कि सम्मेलन निःसंदेह बेहद सफल रहा है जहां तक इसे अपने उद्देश्य में सफलता मिलने की बात है तो वह आने वाले वक्त में ही साफ हो पाएगा।

admin

बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से कलचुरी समाज के एक व्यक्ति को टिकट दिया गया था, जबकि कांग्रेस की ओर से दो लोगों को टिकट मिला था। शिवहरे वाणी से बातचीत में राजाराम शिवहरे ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दो से अधिक और कांग्रेस तीन या तीन से अधिक टिकट कलचुरी समाज के व्यक्ति को देती है, तो इसे सम्मेलन की सफलता ही माना जाएगी क्योंकि राजनीतिक सम्मेलन के माध्यम से कलचुरी समाज ने अपनी राजनीतिक ताकत की झलक सभी राजनीतिक दलों को दे दी है। दावा यह भी किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में किसी भी समाज ने राजनीति के नाम पर इस तरह और इतना विशाल कोई आयोजन अब तक नहीं किया है। इस आयोजन से सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची है और अब वे कलचुरी समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के सवाल पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

admin
सोमवार एक अक्टूबर को भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में हुए इस सम्मेलन में करीब तीन हजार लोगों ने शिरकत की। पहले यह आयोजन 30 सितंबर को होना तय था जिसमे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भी भाग लेना था लेकिन इसी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्कैनिंग कमेटी की बैठक बुला ली जिसकी वजह से तारीख एक अक्टूबर करनी पड़ी। लेकिन स्कैनिंग कमेटी की बैठक अगले दिन भी जारी रहने के कारण कमलनाथ नहीं आ सके। हालांकि कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महाराज सिंह देव के अलावा वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा और जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने सम्मेलन में शिरकत की। 
वहीं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल और शिवसेना के किशोर चौकसे की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

admin
शिवराज बोले- परफार्मेंस चाहिए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में बड़ी साफगोई से कहा कि आने वाले चुनावों में समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा,लेकिन परफारमेंस के आधार पर। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल टिकट के लिए उपयुक्त प्रत्याशी का चयन करने के लिए एक प्रक्रिया का पालन करता है। सर्वे कराए जाते हैं, कार्यकर्ताओं से चर्चा होती है और अन्य कसौटियों पर खरा उतरने वाले को ही टिकट दिया जाता है।
यहां न आऊं तो जाउंगा कहाः शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान कलचुरी समाज से अपने जुड़ाव की चर्चा करते हुए सहस्त्रबाहु कलचुरी कलार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी की मां श्रीमती जानकी देवी सूर्यवंशी का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने मंच पर जानकी देवी का आशीर्वाद लिया और कहा कि मेरी दो मां है एक जिसने मुझे जन्म दिया और एक वह जिसने मुझे पाला । दिलीप सूर्यवंशी जी की मां जानकी देवी जी ने मेरी बेटे की तरह देखभाल की जब मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्णकालिक था। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे बचपन का झूला है, जवानी की फुलवारी और मेरे बुढ़ापे की काशी भी कलार समाज ही है। कलार समाज बुलाये और मैं ना आऊं तो जाऊंगा कहां।

admin
सूर्यवंशी ने क्रिकेट से दी मिसाल
दिलीप सूर्यवंशी ने कहा कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ को टीम से निकालने से पहले सिलेक्टर को सोचना पड़ता है, उसी प्रकार हमारे समाज के टिकट काटने से पहले सिलेक्टर को भी सोचना पड़े, ऐसा हमें बनने की आवश्यकता है।
समाज ने रखीं ये मांगें
संयोजक राजाराम शिवहरे ने अपने संबोधन के दौरान भगवान सहस्त्रबाहु की जन्मस्थली को भगवान सहस्त्रबाहु धाम घोषित करने, सहस्त्रबाहु जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने एवं शराब के व्यवसाय में समाज के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई। इस पर सीएम ने वरिष्ठ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के बाद समाज की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। 

admin

इनकी उपस्थिति 
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जाने-माने समाजसेवी अजय कुमार जायसवाल एवं कानपुर से कपिल जायसवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। आयोजन में राजौ मालवीय, कमांडर विनोद राय, कौशल राय, विपिन राय, आशीष राय समेत आयोजन समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा। सम्मेलन के बाद भोज का आय़ोजन किया गया। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    नई पीढ़ी…नई सोच…नई उम्मीद..भोपाल में परिचय सम्मेलन

    समाचार

    ये पेड़ हैं भगवान..पौधे हैं प्रसाद

    समाचार

    रोली शिवहरे ने उड़ा रखी है कई नेताओं की

    समाचार

    50वां परिवार मिलन…बड़ों के कमाल में बच्चों का धमाल

    समाचार

    देश की सरहद पार कलचुरी एकता…सोशल मीडिया ने बदला