February 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

नाबालिग से दुष्कर्म…24 को कलचुरी समाज का बेतूल बंद

शिवहरे वाणी नेटवर्क
बेतूल।
मध्य प्रदेश के बैतूल में कलचुरी समाज की एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार की घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। युवा कलचुरी कलार समाज ने कलेक्ट्रर और एसपी को ज्ञापन देकर ऐलान किया है कि यदि पुलिस ने 36 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो कलचुरी समाज अन्य समाजों के लोगों को साथ लेकर 24 सितंबर को 'बैतूल बंद' का आयोजन करेगा। शनिवार को समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। वहीं समाज की युवा शक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने में जुटी रही। शनिवार को तहसीलदार चिचोली को इस संबंध में कई ज्ञापन दिए गए। 
गौर करने वाली बात है कि पुलिस ने मामले की शिकायत देने के 7-8 घंटे बाद कलचुरी समाज की ओऱ से हस्तक्षेप होने पर रिपोर्ट दर्ज की । परिवार की मानें तो तहरीर में एक से अधिक आरोपियों के नाम लिखे गए थे लेकिन स्थानीय विधायक के संबंधी होने के कारण अन्य आरोपियों को बचाते हुए केवल एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। समाज के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर तो बेटियों की अपनी भांजी मानते हुए उनकी सुरक्षा की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि ऐसे मामले के आरोपी अपने रिश्तेदारों की पैरवी कर रहे हैं। 
बेतूल कलचुरी समाज के अध्यक्ष मनोज आर्य द्वारा शिवहरे वाणी को दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना बीती बुधवार 19 सितंबर की है। पीड़ित किशोरी के माता-पिता नहीं है और वह झल्लार थाना क्षेत्र के गांव धामन्या में अपने मामा-मामी के साथ रहती है। बुधवार को वह गणेश विसर्जन के लिए झल्लार में अपने नाना-नानी के यहां आई हुई थी। बुधवार शाम वह गणेश विसर्जन के लिए नाना व अन्य परिजनों के साथ गई थी। लौटते समय शाम करीब 7.30 बजे आदिवासी समुदाय के तीन-चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और पास ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। कुछ देर में परिजनों ने देखा कि उनकी बच्ची साथ नहीं है। उन्होंने आवाज लगाते हुए उसे तलाशना शुरू किया। आवाज सुनकर आरोपी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। 
रात होने के कारण परिजन अगले दिन गुरुवार सुबह 10 बजे थाना झल्लार पहुंचे। वहां पुलिस ने उन्हें करीब 6 घंटे तक बैठाए रखा। बाद में कलचुरी समाज के प्रतिष्ठित लोगों के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई । बेतूल के एसडीएम ने पीड़िता को भैंसदेही ले जाकर मेडिकल कराने के निर्देश दिए। इस पर समाज के युवाओं ने विरोध करते हुए कलेक्टर से मेडिकल बैतूल में ही कराने की मांग की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर ने बैतूल में ही कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का रवैया बेहद ढीला रहा। 
शुक्रवार को युवा कलचुरी कलार समाज बैतूल के अध्यक्ष श्री मनोज आर्य के नेतृत्व में कलचुरी समाज के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल और एसपी बैतूल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में साफ कहा गया कि आरोपियों को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो संगठन 24 सितंबर को जिले के सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर अपना रोष जताएगा। ज्ञापन देने वालों समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, सचिव निर्देश मदरेले, मनमोहन मालवीय, जितेन्द्र सूर्यवंशी, नेमीचंद मालवीय, नवनीत मालवीय, अमित चौधरी, निर्देश मदरेले, महेश चन्द्र आर्य, रोमी आर्य, संतोष आर्य, कन्हैयालाल आर्य, ओम प्रकाश सरोणे, सोनू आर्य, सचिन पटेल, आशीष अवलेकर, राजू आर्य, अंशुल मालवीय, निलेश मालवीय, सुरेश आर्य, मिलिंद आर्य, अनिल सूर्यवंशी आदि शामिल  रहे। 
मनोज आर्य ने शिवहरे वाणी को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक समाज शांत नहीं बैठेगा। शनिवार को समाज के लोगों ने चिचोली के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। अब सभी चौकियों पर एसपी को संबोधित ज्ञापन सौंपे जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी इनकी प्रति भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज 24 सितंबर को पूरे जिले में बंद का आयोजन करने के लिए तैयार है। अन्य समाज के लोगों ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video