शिवहरे वाणी नेटवर्क
लखनऊ।
केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी आगामी आम चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस बार भाजपा ने उन जातीय समाजों को साथ लेने की रणनीति बनाई है, जिन्हें अब तक पार्टी से दूर समझा जाता रहा है। साथ ही उन जातीय समाजों पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने देने की कोशिश भी है जिन्हें उसका समर्थक माना जाता है। इसी मुहीम के तहत भाजपा यूपी में अब जातीय सम्मेलन कर रही है। हाल ही में एक ओर जहां यादव सम्मेलन आयोजित किया, वहीं कलचुरी जायसवाल सम्मेलन कर साफ संकेत दिये कि वह गुजरात की गलती अब दोहराने वाली नहीं है।
फिलहाल, , लखनऊ में बीती 16 सितम्बर को जायसवाल कलचुरी समाज के सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने विरोधी दलों की नींद उड़ा दी है। इस बात का जवाब तो वक्त ही देगा कि आगामी आम चुनाव में भाजपा को कलचुरी जायसवाल का समाज का कितना साथ मिलेगा। लेकिन, विरोधी दल ऐसे जातीय सम्मेलनों के जरिये समाज को तोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाकर भाजपा को घेरने लगे हैं। खास बात यह है कि जायसवाल कलचुरी समाज की पूर्वी उत्तर प्रदेश में खासी संख्या है और यह कई सीटों के गणित को निर्धारित करने की क्षमता रखते हैं।
आपको बता दें कि बीते वर्ष नवंबर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में पाटीदार समाज भाजपा के पाले से छिटक गया था जिसे कभी भाजपा का धुर समर्थक माना जाता था। नतीजा यह हुआ कि गुजरात में भाजपा जीत तो गई लेकिन उसकी सीटें 150 से घटकर 99 रह गईं। इसी से सबक लेते हुए भाजपा ने भाजपा अब विभिन्न जातीय समाजों को अपने साथ जोड़ने और जोड़े रखने की मुहीम चालू की है। 16 सितंबर को लखनऊ के हजरतगंज स्थित विश्शेश्वरईया सभागार में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी कारणवश नहीं पहुंच सके, लेकिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, वित मंत्री राजेश अग्रवाल, वन मंत्री दारासिंह चौहान बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, दुग्ध मंत्री चौधरी लक्छमी नारायण की मौजूदगी ने जायसवाल कलचुरी समाज को भी भाजपा के लिए उसकी अहमियत का अहसास कराया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए महेंद्र नाथ पांडेय ने जायसवाल कलचुरी समाज को भाजपा की रीढ़ करार दिया। उन्होंने कहा कि जायसवाल समाज ने पार्टी को गांव-गांव और गली-गली पहुँचाने का काम किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मेलन में कलचुरी समाजबंधुओं से कहा कि आपके पूर्वजों ने इस देश, समाज और भाजपा के लिए बहुत योगदान दिया है। तीन बार सांसद रहे आपके समाज के शंकर प्रसाद जायसवाल ने भाजपा को पूरी मजबूती दी है। किसी जमाने में एक-दो जायसवाल विधायक होते थे लेकिन, आज हर तरफ इनकी संख्या नजर आती है। राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि आने वाले राजनीतिक चुनाव में जायसवाल कलचुरी समाज की प्रबल भागेदारी होगी।
कार्यक्रम में गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल,सहारनपुर के महापौर संदीप वालिया, महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी, आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल व कंचन चौधरी, जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जायसवाल,प्रदेश प्रभारी अटल गुप्ता महामंत्रीविपिन जायसवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र राज शिवहरे (आगरा) सहित जायसवाल सरवर्गीय महासभा के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
जायसवाल कलवार समाज को एकता की नई दिशा देने के लिए तीन अन्य संगठनों का अध्यक्ष श्री श्यामजी गुप्ता वाराणसी, धुरु चंद जायसवाल, गोरखपुर, इंजी कुलपालसिह मिर्जापुर के अतिरिक्त युवमंच के अजितेश जायसवाल , कलचुरी समाज के दयाराम राय झांसी, शिवहरे समाज के संरक्षक सुरेंद्र नाथ शिवहरे (कपिला पशु आहार),पीलीभीत के श्री सतीश जायसवाल, इलाहाबाद के पदुम जी,गाजीपुर के कुम्भनाथ जी, कपिल जायसवाल(कानपुर)टी एन खूबेले रायबरेली, शिवकुमार जी कानपुर, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अटल गुप्ता व एडवोकेट अखिलेश जायसवाल ने किया। सम्मेलन के संयोजन का दायित्व अजय जायसवाल पत्रकार पर रहा। श्रीमती अनीता जायसवाल, रीता जायसवाल,रामजी, रेनूनी, रेखाजी, सर्वेश, राजेश,महेश, सुनील द्वय, गिरजा शंकर, समीर, नवीन सिंह, नवीन विलियम,के अतिरिक्त आगरा से पधारे श्री गवरव ठाकुर की टीम ने बहुत सहयोग किया।
Leave feedback about this