शिवहरे वाणी नेटवर्क
लखनऊ।
बुंदेलखंड में कलचुरी समाज को जागरूक और एकजुट करने के उद्देश्य से ‘शिवहरे/जायसवाल/कलवार जनजागरण यात्रा’ की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा (पंजीकृत) के बैनर तले यह जनजागरण यात्रा बुंदेलखंड के आठ जिलों में निकाली जाएगी जिसका शुभारंभ 19 सितंबर को फतेहपुर से होगा।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल और संरक्षक सुरेंद्र नाथ शिवहरे के निर्देश पर शुरू हो रहे इस जनजागरण अभियान का नेतृत्व शिवहरे समाज के वयोवृद्ध संरक्षक डा. रामऔतार शिवहरे (बबेरू, बांदा) करेंगे। उनके साथ प्रदेश महासभा के संरक्षक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष टी एन खुबेले (रायबरेली), प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कपिल जायसवाल (कानपुर), लखनऊ समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल भी रहेंगे।
शिवहरे वाणी को दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर को फतेहपुर से यात्रा शुरू होने के बाद पहले दिन तिंदवारी, बबेरू, ओरन और राजापुर होती हुई कर्वी पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन 20 सितंबर को कर्वी से अतर्रा, बाँदा, पपरेन्दा, पैलानी और भरुवा सुमेरपुर में समाज के लोगों से मिलती हुई महोबा रात्रि विश्राम करेगी। तीसरे दिन 21 सितंबर को यात्रा महोबा से रवाना होकर उरई और नगौरा होती हुई जालौन पहुंचेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम या तो जालौन अथवा झांसी में होगा। चौथे दिन 23 सितंबर को यात्रा का कार्यक्रम झांसी और ललितपुर में समाजबंधुओं से मिलने का है। रात्रि विश्राम ललितपुर में होगा। पांचवे और अंतिम दिन यानी 24 सितंबर को यात्रा मऊरानीपुर पहुंचेगी जहां समापन समारोह होगा।
यात्रा के लिए आयोजन समिति ने बातचीत के उन अहम बिंदुओं को भी निर्धारित किया है जिन पर समाज को एकजुट और जागृत करना है। मसलन लोगों को बताया जाएगा कि पिछड़े वर्ग के रूप में उन्हें क्या-क्या लाभ मिलने चाहिए। बताया जाएगा कि समाज के लोगों को पिछड़े वर्ग का होने के नाते पेट्रोल पंप, राशन की दुकान, मिट्टी के तेल की कोटेदारी, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के माध्यम से व्यवसाय हेतु कम ब्याज दर पर 2 से 5 लाख तक का ऋण कैसे मिल सकता है।
इसके साथ ही प्रदेश महासभा द्वारा गठित 5 सहायता समितियों (चिकित्सा सहायता, निर्धन कन्या विवाह सहायता, उत्पीड़न निवारण सहायता, रोजगार सृजन सहायता, उच्च शिक्षा सहायता) के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा।
बता दें कि बीती 7 और 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा रजिस्टर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने बुंदेलखंड के चित्रकूट और बांदा में बुंदेलखंड के समाजबंधुओं के साथ समाज की एकजुटता पर चर्चा की थी। महासभा के प्रतिनिधिमंडल में पुलिस उप महानिरीक्षक (रिटायर्ड डीआईजी) उदयशंकर जायसवाल, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त सुरेंद्र जायसवाल, उ प्र जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश प्रभारी एवं अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष अटल कुमार गुप्ता, कपिल जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल एवं नवीन प्रकाश सिंह (लखनऊ) आए थे। तब तय हुआ था कि बुंदेलखंड के सभी जिलों में समाजिक एकजुटता के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा, और इसी सहमित के तहत यह जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है।
Leave feedback about this