शिवहरे वाणी के लिए श्री निहाल चंद्र शिवहरे
झांसी।
बेशक रक्षाबंधन बीत गया, लेकिन यह एक ऐसा त्योहार है जिसे रोज मनाया जाना चाहिए। भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर मैं सभी भाई-बहनों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि यदि बहन की आर्थिक स्थिति मज़बूत है तो वह भाई के बच्चों के लिए और यदि भाई की आर्थिक स्थिति मज़बूत है तो बहन के बच्चों के लिए और यदि दोनों ही आर्थिक रूप से मज़बूत है तो स्वयं के बच्चों के लिए कुछ खास उपहार दे सकते हैं, जो इन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें वित्तीय साक्षर बनने की प्रेरणा भी देगा। इसके लिए जरूरी नहीं कि अगले बरस सावन की पूर्णमासी यानी अगले रक्षाबंधन का इंतजार किया जाए। क्योंकि, जैसा मैंने पहले भी कहा-रक्षा बंधन ऐसा त्योहार है जिसे रोज मनाया जाना चाहिए, या फिर यूं कहें कि इसे कभी भी मनाया जा सकता है।
यदि भाई या बहन के बच्चों की उम्र 18 वर्ष तक की है तो निम्न प्रकार से विनियोजन कर उन्हें पेंशन का उपहार दिया जा सकता है।
प्रतिमाह प्रीमियम सावधि जमा ब्याजप्रतिमाह
पेंशन प्रति माह एकबार
1000 42. 10000 57.50
2000 84 15000 86.50
3000 126 22000. 126.50
4000 168 30000 172.50
5000 210. 37000. 212.75
यह गणना 6.9% की ब्याज दर पर की गयी है । राशि रूपयों में है । सावधि जमा दस साल के लिए बनवायें।
यह राशि अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत विनियोजित की जा सकती है । सावधि जमा बैंक में बनवाकर स्थायी निर्देश दिये जा सकते हैं कि ब्याज की राशि प्रतिमाह अटल पेंशन खाते में योजना की अवधि तक जमा की जाये । प्रति दसवर्ष पर अगले दस वर्षों तक के लिए सावधि जमा का नवीनीकरण योजना की अवधि तक के लिए किया जाय ।
इस योजना में प्रतिमाह जो पेंशन राशि वांछित है उसके अनुरूप साठ वर्षों के बाद जिसके नाम से योजना ली गयी है उसे जीवित रहने तक लिये गये प्लान के अनुसार पेंशन मिलेगी। तत्पश्चात सम्बन्धित की मृत्यु होने पर नामित को आजीवन पेंशन मिलेगी । नामित की मृत्यु होने पर नामित संतान को पांच हज़ार के पेंशन प्लान में लगभग आठ लाख पचास हज़ार की राशि मिलेगी तथा बनाई गई सावधि जमा राशि भी वापस मिल जाएगी।
आयु अठारह बर्ष से अधिक होने पर तदानुसार प्रीमियम एवं सावधि जमा राशि का निर्धारण बैंक से जानकारी लेकर किया जा सकता है । यह उपहार समाज सेवी भी कमज़ोर वर्ग के लिए कर सकते हैं जैसे उनके घर काम करने वाले माली , ड्राईवर , सफ़ाई कर्मी , महरी आदि ।
(श्री निहाल चन्द्र शिवहरे रिटायर्ड बैंकर हैं और इन दिनों सेबी तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के वित्तीय साक्षर कार्यक्रमों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह वित्तीय जानकार होने के साथ ही एक साहित्यकार भी हैं जिनकी रचनाएं विभिन्न दैनिक एवं आवधिक पत्रों एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। साथ ही वह वर्तमान में कलचुरी कलवार समवर्गीय महासभा झांसी के महामंत्री हैं।)
Leave feedback about this