August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सोनिया बनी शिवहरे तीज क्वीन, स्वीट डिश में गीता अव्वल

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
सावन भले ही बीतने वाला है, लेकिन प्रकृति पर चटख रंगों का निखार अब भी बरकरार है। प्रकृति के सर्वश्रेष्ठ सौंदर्य पर रीझकर बादलों का घुमड़ना और फिर रह-रहकर बरसना भी जारी है। सावन की इसी उमंग और तरंग में शिवहरे महिलाओं ने होटल जिज्ञासा पैलेस में हरियाली तीजोत्सव मनाया। 

admin
श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की सभी सदस्यों ने प्रकृति के प्रतीक हरे रंग के परिधानों में बड़े उत्साह के साथ प्रकृति के पर्व को सेलिब्रेट किया। गीत, संगीत और नृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही तीज क्वीन और स्वीटडिश स्पर्धा में भागीदारी की।

admin
खास बात यह है कि इन स्पर्धाओं की जज के रूप में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष एवं यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल और संगनी महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती दीपा गर्ग उपस्थित रहीं। 

admin
श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे ने बताया कि सोनिया शिवहरे को तीज क्वीन चुना गया, जबकि वर्षा दूसरे और गीता तीसरे स्थान पर रहीं।

admin
वहीं गीता शिवहरे को स्वीट डिश विनर चुना गया, जबकि शिप्रा दूसरे और रजनी तीसरे स्थान पर रहीं। महिलाओं ने इस दौरान रोचक गेम्स के साथ ही पहेली कंटेस्ट में भी जमकर भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन पायल ने किया।

admin
कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक श्रीमती मालती शिवहरे, उपाध्यक्ष मंजू शिवहरे, सचिव नीरज शिवहरे, कोषाध्यक्ष अर्चना शिवहरे, संध्या, नीतू, ज्योति, सीमा, शीतल, रूबी, डौली, बीना, वर्षा, गीता, शिल्पी, रचना, सपना समेत सभी सदस्य उपस्थित रहीं।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    क्या दाऊजी मंदिर पुनरुद्धार में योगदान करना चाहते हैं….स्वागत