शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
सावन भले ही बीतने वाला है, लेकिन प्रकृति पर चटख रंगों का निखार अब भी बरकरार है। प्रकृति के सर्वश्रेष्ठ सौंदर्य पर रीझकर बादलों का घुमड़ना और फिर रह-रहकर बरसना भी जारी है। सावन की इसी उमंग और तरंग में शिवहरे महिलाओं ने होटल जिज्ञासा पैलेस में हरियाली तीजोत्सव मनाया।
श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की सभी सदस्यों ने प्रकृति के प्रतीक हरे रंग के परिधानों में बड़े उत्साह के साथ प्रकृति के पर्व को सेलिब्रेट किया। गीत, संगीत और नृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही तीज क्वीन और स्वीटडिश स्पर्धा में भागीदारी की।
खास बात यह है कि इन स्पर्धाओं की जज के रूप में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष एवं यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल और संगनी महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती दीपा गर्ग उपस्थित रहीं।
श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे ने बताया कि सोनिया शिवहरे को तीज क्वीन चुना गया, जबकि वर्षा दूसरे और गीता तीसरे स्थान पर रहीं।
वहीं गीता शिवहरे को स्वीट डिश विनर चुना गया, जबकि शिप्रा दूसरे और रजनी तीसरे स्थान पर रहीं। महिलाओं ने इस दौरान रोचक गेम्स के साथ ही पहेली कंटेस्ट में भी जमकर भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन पायल ने किया।
कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक श्रीमती मालती शिवहरे, उपाध्यक्ष मंजू शिवहरे, सचिव नीरज शिवहरे, कोषाध्यक्ष अर्चना शिवहरे, संध्या, नीतू, ज्योति, सीमा, शीतल, रूबी, डौली, बीना, वर्षा, गीता, शिल्पी, रचना, सपना समेत सभी सदस्य उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this