February 21, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ऐसा घर होता है स्वर्ग सा सुंदर…वरिष्ठों ने किया बुजुर्गों का सम्मान

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल। 
वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज का 20 वां स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार श्री कैलाशचंद्र जायसवाल को ‘समाज भूषण’ अलंकरण प्रदान किया गया, जबकि जबलपुर की श्रीमती छाया चौकसे ‘समाज रत्न’ और कलचुरी सेना के भोपाल जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद राय को ‘सरोजदेवी स्मृति सम्मान’ से विभूषित किया गया। रविवार को लिंक रोड स्थित कलचुरी भवन में हुए समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति-शिक्षा प्रोत्साहन आर्थिक सहयोग भी वितरित किए गए। खास बात यह रही कि मंच पर उम्र की आठवीं दहाई पार चुके बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया। मंच की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना आईडी राय ने कहा कि जिस घर मे बुजुर्गों का वास होता है सम्मान होता है वो घर स्वर्ग के समान होता है।

admin
समारोह का शुभारंभ अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के वरिष्ठ संरक्षक श्री बालेश्वर दयाल जायसवाल, एलएनसीटी यूनीवर्सिटी के चांसलर एवं एलएनसीटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरपर्सन श्री जयनारायण चौकसे और मध्य प्रदेश कलचुरी महासभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा भगवान सहस्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं गणेश वंदना से हुआ। 

admin
समारोह में ‘समाज भूषण’ अलंकरण प्राप्त श्री कैलाशचंद्र शिवहरे जाने-माने साहित्यकार हैं। वह कई पुस्तकें लिख चुके हैं। इसके अलावा समाज के पत्र कलचुरी कीर्ति के संपादक भी हैं। भोपाल में समाज की जितनी भी पत्रिकाएं प्रकाशित होती हैं, उन सभी को उनकी सलाह और मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

 

admin

‘समाज रत्न’ सम्मान प्राप्त श्रीमती छाया चौकसे एनजीओ के जरिये समाज की सेवा में संलग्न हैं। वहीं ‘सरोजदेवी स्मृति सम्मान’ से विभूषित श्री प्रमोद राय भी समाजसेवा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं। वह कलचुरी सेना के भोपाल जिलाध्यक्ष हैं और गरीब व वंचित बच्चों को  एकत्र कर उन्हें धनीमानी लोगों से सहायता प्रदान करान में आपकी अहम भूमिका रही है। 

admin
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में इंटरनेशनल कराटे चैंपियन सुश्री ईशा मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्री प्रदीप चौकसे, अंगदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के महर्षि दधीच पुरस्कार से सम्मानित हो चुके श्री सुनील राय एवं कलचुरी सेना के मीडिया प्रभारी श्री राजेश राय को भी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों को स्वर्ण पदक-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 40 से 45 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति-आर्थिक सहयोग के साथ ही निःशक्त महिला सहयोग भी प्रदान किया गया,  यह सहयोग समाज के ही सदस्यों द्वारा अपने सम्माननीय बुजुर्गों की स्मृति में किया जाता है। साथ ही समाज की धरोहर हमारे बुजुर्गों (80+) को सम्मानित किया गया। 
समारोह में कलचुरी कलार समाज के सामाजिक बंधु बडी संख्या में शामिल हुए। वरिष्ठ नागरिक मंच ने सभी सामाजिक बंधुओ से समारोह में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ ।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    नई पीढ़ी…नई सोच…नई उम्मीद..भोपाल में परिचय सम्मेलन

    समाचार

    ये पेड़ हैं भगवान..पौधे हैं प्रसाद

    समाचार

    रोली शिवहरे ने उड़ा रखी है कई नेताओं की

    समाचार

    50वां परिवार मिलन…बड़ों के कमाल में बच्चों का धमाल

    समाचार

    देश की सरहद पार कलचुरी एकता…सोशल मीडिया ने बदला