February 21, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

अब बुंदेलखंड….गर्म लोहे पर चोट करने को एकजुट हो रहा कलचुरी समाज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
चित्रकूट/बांदा।
केंद्र सरकार को चार साल हो चुके हैं, और यह आखिरी साल है। यानी अगले बरस के शुरूआत में आम चुनाव होना लगभग तय है। लिहाजा सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं। किसी भी समाज के लिए यही मौका होता है जब वह एकजुटता प्रदर्शित कर राजनीतिक तवज्जो पा सकता है। शायद इसीलिये अब तक राजनीतिक रूप से पिछड़ा कलचुरी समाज 'गर्म लोहे पर चोट करने के इरादे से' व्यापक रूप से एकजुट हो रहा है। 
बुंदेलखंड में बीते दो दिन कलचुरी समाज की एकजुटता को लेकर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को  चित्रकूट में और रविवार को बांदा में स्थानीय शिवहरे/जायसवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ विचार-विमर्श कर एकजुटता के सूत्र प्रतिपादित किये। बैठकों में तय हुआ कि बुंदेलखंड के सभी जिलों यानी उरई,  झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर और कौशाम्बी  में समाज को संगठित करने का  अभियान चलाया जायगा। साथ ही बुंदेलखंड का स्वजातीय महासम्मेलन बाँदा में जल्द आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया, जिसकी जिम्मेदारी वयोवृद्ध समाजसेवी तथा उ प्र जायसवाल महासभा के संरक्षक डॉ रामऔतार शिवहरे ने स्वयं ली। 
महासभा के प्रतिनिधिमंडल में पुलिस उप महानिरीक्षक (रिटायर्ड डीआईजी) श्री उदयशंकर जायसवाल, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त (मुख्य सचिव, के समकक्ष), उ प्र जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश प्रभारी एवं अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री अटल कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री कपिल जायसवाल  (कानपुर), लखनऊ समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री श्री नवीन प्रकाश सिंह (लखनऊ) शामिल रहे। 
बांदा के सर्किट हाउस में रविवार को श्री उदयशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक राजकुमार शिवहरे ने स्वजातीय महासम्मेलन कराने के प्रस्ताव पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्री रामगोपाल शिवहरे (नरैनी) ने गांव गांव जाकर समाज के लोगों को एक करने के प्रण लिया।  बाँदा शिवहरे समाज के मंत्री श्री रामप्रकाश शिवहरे ने कहा कि बाँदा में संगठन में कोई मतभेद नही है। इस बैठक में अखिलेश जायसवाल  (प्रदेश महासचिव बुंदेलखंड प्रखंड, जायसवाल मंच), मुकेश शिवहरे, अनिल शिवहरे, राम प्रकाश शिवहरे एडवोकेट, शिव विशाल शिवहरे, तुषार शिवहरे, शैलेंद्र जायसवाल, रज्जन शिवहरे, बाबूलाल शिवहरे, पीयूष गुप्ता, प्रमोद कुमार, जय किशोर शिवहरे, बाबू शिवहरे, डॉ रामऔतार शिवहरे, संतोष जायसवाल, योगेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, शिव प्रसाद, प्रेम शिवहरे,अरविंद शिवहरे,महेंद्र नाथ सिद्दू आदि उपस्थित रहे। 
इससे एक दिन पूर्व शनिवार 11 अगस्त को चित्रकूट के सर्किट हाउस में बुंदेलखंड के समाज को एकजुट करने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर वयोवृद्ध समाजसेवी डॉ राम औतार शिवहरे (बबेरू) ने कहा कि वे 82 साल की इस उम्र में भी बुंदेलखंड में समाज को जल्द एकता के सूत्र में बांध कर दिखाने का प्रण करते है। इसके लिए वे घर-घर जाकर समाज के लोगों को जागृत करेगे। बैठक में श्री राम गोपाल शिवहरे(नरैनी), श्री कालका प्रसाद शिवहरे(चित्रकूट), शिव नारायण शिवहरे(अत्तरा), श्री हीरा मणि जायसवाल,श्री योगेश जायसवाल राजू भैया, श्री राजेश जायसवाल, श्री शिव प्रसाद जायसवाल, श्री अरविंद शिवहरे, श्री पप्पू जायसवाल, श्री अवधेश जायसवाल, श्री प्रकाश शिवहरे, प्रेम चंद शिवहरे आदि भी उपस्थित रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    सियासत में सयाने हैं हम…यूपी के कलचुरियों ने राजस्थान

    समाचार

    चित्रकूट की पावन धरती पर एक और मंगल-मिलन