October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

संजीव जायसवाल को न्याय दिलाने आया कलचुरी महासंघ, पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर। 
बीते दिनों ग्वालियर के कमलाराज अस्पताल में महिला गार्डों की दबंगई के शिकार हुए संजीव जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु जायसवाल को न्याय दिलाने के लिए कलचुरी समाज आगे आ गया है। कलचुरी महासंघ ग्वालियर के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित का मेडिकल कराने और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत एक ज्ञापन और घटना का लाइव विडियो भी पुलिस अधीक्षक को दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
वरिष्ठ समाजसेवी कालका प्रसाद शिवहरे के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष  सतीश जायसवाल, महामंत्री शिवरंजन शिवहरे, राकेश शिवहरे, विनोद शिवहरे, सुग्रीव राय, आशीष जायसवाल, संजीव जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे। 
बता दें कि बीती 29 जुलाई को संजीव जायसवाल जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के कमलाराजा अस्पताल में भर्ती पत्नी रेणु जायसवाल की ब्लड रिपोर्ट लेकर गए थे, इस दौरान महिला गार्डों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए बुरी तरह मारपीट की थी। इस दौरान बाहर निकलीं रेणु जायसवाल के साथ भी अभद्रता की गई। किसी ने इस पूरी घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। कंपू थाना पुलिस ने महिला गार्डों के खिलाफ केस दर्ज कर दो गार्डों को पकड़ लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। महिला गार्डों की ओर से भी मामले की शिकायत की गई है। कलचुरी महासंघ ग्वालियर के मीडिया प्रभारी नरेंद्र राय ने बताया कि इस घटना के सामने आने के बाद अगले दिन महासंघ के पदाधिकारियों ने संजीव जायसवाल के घर जाकर उनसे मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली थी।  
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video