February 27, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

vidio महिला गार्डों ने आखिर किस कसूर की सजा दी संजीव जायसवाल को..पत्नी मिन्नतें करती रही और वो पीटती रहीं

 

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर। 
जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के कमलाराजा अस्पताल की महिला गार्डों ने गुंडई की हद पार कर दी। पत्नी के इलाज के सिलसिले में आए संजीव जायसवाल के साथ तीन महिला गार्डों ने न केवल अभद्रता की, बल्कि पत्नी के सामने ही उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पत्नी महिला गार्डों से मिन्नतें करती रही लेकिन उसके ही सामने उसके पति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। इस पूरी घटना का विडियो वायरल हो गया है। 
ग्वालियर  सिकंदर कंपू के रहने वाले संजीव जायसवाल की पत्नी रेनू अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती है। संजीव पत्नी रेनू की ब्लड रिपोर्ट लेकर आया था, लेकिन महिला गार्डों ने उसे बाहर ही रोक लिया। संजीव बाहर खड़ा होकर मोबाइल पर गाने सुनने लगा, लेकिन शायद महिला गार्डों ने समझा कि वो उनकी वीडियो बना रहा है। इस बीच रजिया नाम की महिला गार्ड ने उसका मोबाइल छीन लिया और थप्पड़ रसीद किया। देखते ही देखते रजिया की दो अन्य साथी महिला गार्ड भी वहां आ गईं और संजीव जायसवाल को बुरी तरह पीटने लगीं। शोर-शराबा सुनकर संजीव की पत्नू रेनू और मां चंद्रकला अस्पताल से बाहर निकल आईं और महिला गार्डों से रहम की गुहार की, लेकिन वे नहीं पसीजीं और संजीव को बुरी तरह पीटती रहीं। संजीव की कमीज फट गई। पिटाई से बेहाल हो गया। कभी एक महिला गार्ड डंडा मारती तो दूसरी थप्पड़।  जमीन पर पटककर लातें मारी। इसके बाद महिला गार्डों ने संजीव को वैन में पटका कर ले और फिर अपने ऑफिस में ले गई। वहां मौजूद 50 से ज्यादा लोग तमाशबीन बने रहे। मौके पर मौजूद एक युवक ने विडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो वायरल होने पर कंपू थाना पुलिस ने महिला गार्डों के खिलाफ केस दर्ज कर दो गार्डों को पकड़ लिया। दूसरी तरफ महिला गार्डों की ओर से भी मामले की शिकायत की गई है। 
संजीव का कहना है कि महिला गार्डों ने अपने दफ्तर में भी उसके बुरी तरह पीटा। दूसरी तरफ महिला गार्डों का कहना है कि संजीव उनकी वीडियो बना रहा था। मना करने पर उसने अभद्रता की औऱ गंदी गालियां दी। सीमा धानुक नाम की महिला गार्ड ने आरोप लगाया है कि संजीव ने उसका कॉलर पकड़ा और उसकी कमीज के बटन तोड़ दिए। महिला गार्डों का कहान है कि संजीव ने पहले उनसे अभद्रता की, वह उनकी रिकार्डिंग कर रहा था। फिलहाल ग्वालियर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    सेवा के सात दिन…गरीबों के लिए सेंटा क्लाज बन

    समाचार

    सेवा के सात दिन…गरीबों के लिए सेंटा क्लाज बन