शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। कलचुरी समाज ने पहली बार राजनीति में अपने वाजिब प्रतिनिधित्व के लिए एकजुट होकर बुलंद आवाज उठाई है। कलचुरी समाज ने एक क्रमबद्ध और लंबी प्रक्रिया के बाद प्रदेश की सियासत के दोनों प्रमुख दलों यानी भाजपा और कांग्रेस के लिये टिकट के सशक्त दावेदारों की सूची तैयार की है। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ने भाजपा के समक्ष 26 और कांग्रेस के सामने 28 कलचुरी नेताओं के नामों की एक सूची रखी है। बात यहीं खत्म नहीं होती, अब दोनों दलों पर सूची में शामिल नामों को टिकट देने का दबाव भी बनाया जाएगा। इसके लिए आगामी 30 सितंबर को भोपाल के विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान में विशाल सभा रखी गई है, जिसमें कलचुरी समाज के करीब डेढ लाख लोगों के उपस्थित होने का लक्ष्य रखा गया है।
यह निर्णय अरेरा कालोनी में बसंतकुंज स्थित सहस्त्रबाहु भगवान मंदिर परिसर में बीते रोज अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की ओर से आयोजित राजनैतिक कलार सम्मेलन में लिया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान समाज के रुख को लेकर चर्चा की गई और टिकट के सशक्त दावेदारों की सूची तैयार की गई। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजनीतिक प्रकोष्ठ के संयोजक श्री राजाराम शिवहरे ने बताया कि इस सम्मेलन में हमारे पास भाजपा से 26 और कांग्रेस से 28 सशक्त दावेदारों का बायोडाया आए हैं। श्री शिवहरे ने बताया कि प्रदेश में कलार समाज की जनसंख्या 75 लाख है और इस अनुपात से सभी दलों को कम से कम 25 टिकट कलचुरी समाज के लोगों को देने चाहिए। राजनीतिक दलों से कलचुरी समाज अपने इसी वाजिब हक की मांग कर रहा है। सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल, श्री शंकरलाल राय, प्रदेश अध्यक्ष एचपी शिवहरे, प्रदेश उपाध्यक्ष एलएन मालवीय, प्रदेश महामंत्री प्रकाश राय समेत 40 जिलों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पश्चात मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। बता दें कि मंदिर परिसर में श्री राजाराम राय के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष कारगिल दिवस पर पौधारोपण किया जाता है। इस बार सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम 26 जुलाई के बजाय 29 जुलाई कर दिया गया।
भाजपा से टिकट के लिए कलचुरी समाज के दावेदार (विधानसभा क्षेत्र एवं जिले समेत)
1. दिनेश राय मुनमुन ( क्षेत्रसिवनी, जिला सिवनी)
2. श्री स्वदेश राय ( क्षेत्र सिहोर, जिला सिहोर)
3. श्री संदीप जायसवाल (क्षेत्री गड़वारा, जिला कटनी)
4. श्री दिलीप जायसवाल (क्षेत्र कोतमा, जिला अनूपपुर)
5. श्री अलकेश आर्य (क्षेत्र बेतूल, जिला बेतूल)
6. श्रीमती उपमा राय (क्षेत्र मध्य भोपाल, जिला भोपाल)
7. सुश्री राजो मालवीय (क्षेत्र सोहागपुर, जिला हौशंगाबाद)
8. श्री शिव जायसवाल (क्षेत्र परसवाड़ा, जिला बालघाट)
9. श्रीमती निशी पशीने (क्षेत्र लॉजी, जिला बालाघाट)
10. श्री विपिन गौर (क्षेत्र खरगौन, जिला खरगौन)
11. डा. प्रमोद राय, (क्षेत्र केवलारी, जिला सिवनी)
12. श्रीमती अभिलाशा शिवहरे (क्षेत्र महाराजपुर, जिला छतरपुर)
13. श्रीमती समीक्षा गुप्ता (क्षेत्र ग्वालियर, जिला ग्वालियर)
14. श्रीमती खुश्बू गुप्ता (क्षेत्र ग्वालियर, जिला ग्वालियर)
15. श्री मुकेश राय (क्षेत्र सिलवानी, जिला रायसेन)
16. श्री प्रखर राय (क्षेत्र गडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर)
17. डा. सुनील राय (क्षेत्र केवलारी, जिला सिवनी)
18. श्री राजाराम रामटेक्कर (क्षेत्र लॉजी, जिला बालाघाट)
19. श्री मनीष चौकसे (क्षेत्र इंदौर, जिला इंदौर)
20. श्री हंस राय (क्षेत्र हौशंगाबाद, जिला हौशंगाबाद)
21. श्री पंकज मुखरिया (क्षेत्र सागर, जिला सागर)
22. श्री रमापति जायसवाल (क्षेत्र सिंगरौली, जिला रीवा)
23. सुश्री किरन चौकसे (क्षेत्र उत्तर, जिला भोपाल)
24. श्रीमती रीना चौकसे (क्षेत्र देवरी/बंडा, जिला सागर)
25. श्री योगेश रामटेक्कर (क्षेत्र लॉजी. जिला बालाघाट)
26. श्री अनिल जायसवाल (क्षेत्र सतना, जिला सतना)
कांग्रेस से टिकट के लिए कलचुरी समाज के दावेदार (विधानसभा क्षेत्र एवं जिले समेत)
1. श्री सुनील जायसवाल (क्षेत्र नरसिंहपुर, जिला नरसिंहपुर)
2. श्री प्रदीप जायसवाल (क्षेत्र बारासिवनी, जिला बालाघाट)
3. श्रीमती अर्चना जायसवाल (क्षेत्र इंदौर, जिला इंदौर)
4. श्री दिनेश राय, क्षेत्र बरगी-94, जिला जबलपुर)
5. श्री संतोष मालवीय (क्षेत्र सोहागपुर, जिला हौशंगाबाद)
6. श्री भरत पोरवाल (क्षेत्र उज्जैन दक्षिण, जिला उज्जैन)
7. श्री अशोक जायसवाल, (क्षेत्र इंदौर, जिला इंदौर)
8. श्री देवेंद्र चौकसे, (क्षेत्र गोविंदपुरा, जिला भोपाल)
9. श्रीमती मंजू शिवहरे (क्षेत्र सोहागपुर, जिला हौशंगाबाद)
10. श्री मनीष राय (क्षेत्र गाडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर)
11. श्री रविंद्र शिवहरे (क्षेत्र कोलारस, जिला शिवपुरी)
12. श्री प्रदीप राय (क्षेत्र सिवनी, जिला सिवनी)
13. श्री राकेश राय (क्षेत्र सिहोर, जिला सिहोर)
14. श्री बिंदु चौकसे (क्षेत्र इंदौर-2, जिला इंदौर)
15. श्री रवि राय (क्षेत्र उज्जैन उत्तर, जिला उज्जैन)
16. श्री पवन जायसवाल (क्षेत्र इंदौर, जिला इंदौर)
17. श्रीमती अनीता जायसवाल (क्षेत्र गाडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर)
18. श्री रवि जायसवाल (क्षेत्र गाडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर)
19. श्री मनोज आर्य (क्षेत्र बेतूल, जिला बेतूल)
20. श्री अभिषेक चौकसे (क्षेत्र कैंट-जबलपुर, जिला जबलपुर)
21. श्री प्रकाश राय (क्षेत्र भोजपुर, जिला रायसेन)
22. श्री अर्पित राय (क्षेत्र तेंदुखेड़ा, जिला नरसिंहपुर)
23. श्री रवि राय (क्षेत्र इटारसी (सिवनी), जिला हौशंगाबाद)
24. श्रीमती रश्मि चौकसे (क्षेत्र उत्तर, जिला भोपाल)
25. श्रीमती रमाराजेश जायसवाल (क्षेत्र सीधी, जिला सीधी)
26. श्री संतोष जायसवाल (क्षेत्र कटनी, जिला कटनी)
27. डा. विनोद राय (क्षेत्र टीकमगढ़, जिला टीकमगढ़)
28 श्री राजेंद्र जायसवाल (क्षेत्र बेतूल, जिला बेतूल)
Leave feedback about this