शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
ऐतिहासिक नगरी झांसी में भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (बीकेजेएसएम) का दो दिनी अधिवेशन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। शनिवार और रविवार को हुए इस अधिवेशन में भारत का आत्मिक भाव ''भिन्नता में एकता' साकार हो गया। क्षेत्र, भाषा और संस्कृति की सीमाओं को लांघकर पूरे देश का कलचुरी समाज एक नजर आया। दो दिन समाज की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों पर मंथन किया गया। बीकेजेएसएम की सभी समितियों की अलग-अलग बैठकें हुईं जिनमें कई प्रस्ताव पारित हुए। कुल जमा यह कि एसजीआरआई के चेयरमैन श्री सुरेंद्र राय एवं बीकेजेएसएम की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय की मेजबानी में हुआ यह अधिवेशन निसंदेह बेहद सफल और यादगार रहा।
एसजीआरआई के विशाल परिसर में हुए अधिवेशन का समापन राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के साथ हुआ। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री संजय कुमार जायसवाल (रायपुर) के मुख्य आतिथ्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एन. शिवसुब्रह्मण्यम (मदुरै) की अध्यक्षता में हुए इस सत्र का संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश कुमार जायसवाल (सीधी) ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. तेजराज मेवाड़ा, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्षगण श्री देवीलाल चौधरी, श्री श्यामजी जायसवाल, श्री उदय कुमार जायसवाल, श्री व्ही बालगुरु और बैठक की संयोजिका श्रीमती सुमन राय मंचासीन रहे। मंच पर संगठन की सभी समितियों ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। साथ ही कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।
यूं भावों के सामने बेमायने हुई भाषा
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान तमिलनाडु से आईं कलचुरी महिलाओं ने बीकेजेएसएम की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय और राष्ट्रीय महिला महासचिव श्रीमती आशा राय समेत समेत संपूर्ण राष्ट्रीय महिला समिति का स्वागत किया। इस दौरान तमिलनाडु की प्रदेश महिला अध्यक्ष ने तमिल भाषा ने भावनाओं और कृतज्ञता व्यक्त की।
नेहा शिवहरे को दी सहायता, महासभा को सम्मान
इस दौरान झांसी के जमालपुर गांव की नेहा शिवहरे को मंच पर सम्मानित किया गया। यह वही नेहा शिवहरे है जिसे झांसी की कलचुरी समवर्गीय महासभा की सहायता से नया जीवन मिला है। नेहा जमालपुर के गरीब परिवार से है और एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। इसकी जानकारी होने पर कलचुरी समवर्गीय महासभा झांसी के अध्यक्ष श्री ह्रदेश राय और महासचिव श्री सालिगराम राय ने संगठन की ओर से बच्ची को बचाने की मुहीम छेड़ दी। आज एक साल बाद आज नेहा पूरी तरह स्वस्थ है और उसका उपचार जारी है। बैठक में कलचुरी बंधुओं ने मंच से ही नेहा की सहायता के लिए अपनी-अपनी घोषणाएं कीं। इस कार्य के लिए कलचुरी समवर्गीय महासभा की झांसी इकाई के पदाधिकारियों (सर्वश्री ह्रदेश राय, सालिगराम राय, भारत भूषण राय,अमित राय,संजीव राय,अतुल राय,रवि राय, दिलीप राय, राम अवतार राय, सुनील राय, टिंकू राय ) को सम्मानित किया गया।
लिटिल मिस गेलेक्सी अर्पिता बेहरा को किया सम्मानित
कार्यक्रम में उड़ीसा की 13 अर्पिता बेहरा को भी सम्मानित किया गया। अर्पिता बेहरा को एक ऑनलाइन स्पर्धा में बुल्गारिया की लिटिल मिस गेलेक्सी चुना गया था। उड़ीसा के संबलपुर के सखीपाड़ा निवासी श्री राजेश कुमार और श्रीमती वीना बेहरा की पुत्री अर्पिता वर्तमान में सेंट जोजेफ कान्वेंट स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है।
महिला समिति की बैठक
अधिवेशन के पहले दिन महिला समिति की बैठक श्रीमती सुमन राय की अध्यक्षता में हुई जिसमें राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती आशाराय ने सभी प्रदेशों की जानकारी दी। विभिन्न प्रदेशों से आईं महिला सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपने यहां की गतिविधियों का विवरण दिया। खास बात यह रही कि 26 महिलाओं को राष्ट्रीय समिति की सदस्यता दिलाई गई और श्रीमती सुमन राय ने उनहें शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री तेजराज मेवाड़ा और श्री अवधेश जायसवाल को महिला समिति का प्रभारी बनाया गया। महिला समित की बैठक के बाद रास्ट्रीय युवा समित की बैठक का आयोजन श्री गजेंद्र राय राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आजोजित की गई ।
राष्ट्रीय प्रबंधकारिणी समिति की बैठक
इससे पूर्व भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एन. शिवसुब्रह्ममनण जी की, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक श्री संजय कुमार जायसवाल जी रहे। संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश कुमार जायसवाल ने किया| राष्ट्रीय कोशाध्यक्ष डॉ. तेजराज मेवाड़ा, वरिष्ट कार्यकारी अध्यक्षगण श्री देवीलाल चौधरी,श्री श्यामजी जायसवाल, श्री,श्री उदय कुमार जायसवाल, श्री व्ही बालगुरु, बैठक संयोजक श्रीमती सुमन राय को मंचासीन कराया गया|
सांस्कृतिक संध्या ने समां बांधा
इस दो दिनी अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार सुबह वृक्षारोपण कार्यक्रम से किया गया। इसी दिन तीन सत्रों के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वृंदावन से आई मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और फूलों की होली की शानदार प्रस्तुति दी।
ये रहे मौजूद
अधिवेशन के लिए बीकेजेएसएम के राष्ट्रीय संरक्षक श्री संजय कुमार जायसवाल (रायपुर), राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एन शिवा सुब्रहमण्यम (मदुरै), राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जायसवाल (सीधी), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री तेजराज मेवाड़ा (भीलवाड़ा) के साथ ही राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री श्यामजी जायसवाल (वाराणसी), श्री देवीलाल चौधरी (जयपुर), श्री उदय जायसवाल (इंदौर), श्री व्ही.के.व्ही बालागुरू (मदुरै), श्री रामगोपाल डिक्सेना (कोरबा), श्री कृष्ण कुमार जायसवाल (सिंगरौली), डा. प्रतापचंद्र बैहरा (झारसुगड़ा), डा. सूरज जायसवाल (रांची), बी. राजगोपाल गौड़ (हैदराबाद), श्री रमेश जायसवाल (कोलकाता), श्री रमेश अहलुवालिया (खिजराबाद), श्री चंद्रपाल चौकसे (नागपुर), श्री हरविंदर अहलुवालिया (पटियाला), युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र राय (कटनी) और मध्य प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राकेश शिवहरे झांसी आ चुके हैं।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
अधिवेशन में देशभर से आए कलचुरी समाजबंधु की स्वागत एवं व्यवस्थाओं में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री दयाराम राय (झांसी), राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय, के साथ ही श्री कुलदीप राय और महिला समिति के लिए श्रीमती आशा राय (छिंदवाड़ा) एवं युवा समिति के लिए डा. कमलेश इजारदार (रायगढ़) ने संभाली। समारोह की समस्त व्यवस्थाओं में श्रीमती सुमन राय के निर्देशन में झांसी के स्थानीय कलचुरी समाज ने संभालीं। एसजीआरआई में हुए कार्यक्रमों के दौरान अतिथियों के लिए भोजन, ठहरने समेत सभी व्यवस्थाएं एसजीआरआई के चेयरमैन श्री सुरेंद्र राय एवं श्रीमती सुमन राय की रहीं।
Leave feedback about this