November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

झांसी में वृक्षारोपण के साथ शुरू हुआ बीकेजेएसएम का दो दिनी अधिवेशन

शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी। 
भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (बीकेजेएसएम) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ आज शनिवार को झांसी में वृक्षारोपण के साथ हुआ। अधिवेशन का आयोजन बीकेजेएसएम की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय एवं स्वागताध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सलाहकार श्री सुरेंद्र की मुख्य मेजबानी में ग्वालियर रोड स्थित उनके ही एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के परिसर में हो रहा है। 
अधिवेशन के पहले दिन यानी आज 21 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारणी, राष्ट्रीय युवा समिति और राष्ट्रीय महिला समिति की क्रमवार बैठकें होंगी। समाचार लिखे जाने तक ये बैठकें चल रही हैं। इसके बाद रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण एवं भगवान सहस्त्रबाहुजी की आरती के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ होगा, जिसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ अधिवेशन का समापन हो जाएगा। 
अधिवेशन के लिए बीकेजेएसएम के राष्ट्रीय संरक्षक श्री संजय कुमार जायसवाल (रायपुर),  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एन शिवा सुब्रहमण्यम (मदुरै), राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जायसवाल (सीधी), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री तेजराज मेवाड़ा (भीलवाड़ा) के साथ ही राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री श्यामजी जायसवाल (वाराणसी), श्री देवीलाल चौधरी (जयपुर), श्री उदय जायसवाल (इंदौर), श्री व्ही.के.व्ही बालागुरू (मदुरै), श्री रामगोपाल डिक्सेना (कोरबा), श्री कृष्ण कुमार जायसवाल (सिंगरौली), डा. प्रतापचंद्र बैहरा (झारसुगड़ा), डा. सूरज जायसवाल (रांची), बी. राजगोपाल गौड़ (हैदराबाद), श्री रमेश जायसवाल (कोलकाता), श्री रमेश अहलुवालिया (खिजराबाद), श्री चंद्रपाल चौकसे (नागपुर), श्री हरविंदर अहलुवालिया (पटियाला), युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र राय (कटनी) और मध्य प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राकेश शिवहरे झांसी आ चुके हैं। 
अधिवेशन में शिरकत के लिए देशभर से कलचुरी समाजबंधु आ रहे हैं जिनकी समस्त व्यवस्थाएं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री दयाराम राय (झांसी), राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय, के साथ ही श्री कुलदीप राय और महिला समिति के लिए श्रीमती आशा राय (छिंदवाड़ा) एवं युवा समिति के लिए डा. कमलेश इजारदार (रायगढ़) संभाल रहे हैं। समारोह की समस्त व्यवस्ताओं में श्रीमती सुमन राय के निर्देशन में झांसी के स्थानीय कलचुरी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। देशभर से अतिथियों के आगमन का क्रम अभी जारी है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video