शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के श्री राजेंद्र राय द्वारा की गई एक पहल अब रंग लाने लगी है। श्री राजेंद्र राय ने कलचुरी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु की कथा तैयार की है, जिसका भोपाल में पहली बार वाचन किया गया। बीते रविवार को पुष्य नक्षत्र, गुप्तनवरात्रि एवं जगन्नाथ रथयात्रा के मंगल अवसर पर भोपाल के सिमरन मैरिज गार्डन में समाजबंधुओं ने श्री सहस्त्रबाहु की कथा का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त किया। कलचुरी सेना द्वारा कराए गए इस आयोजन में कथा का वाचन पंडित यशोवर्धन द्विवेदी ने किया, राष्ट्रीय बालसंत महाराज श्री शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आराध्य श्री सहस्त्रबाहु की महिमा का वर्णन किया।
बता दें कि बीते दिनों कलचुरी सेना के श्री विपिन राय ने छिंदवाड़ा श्री राजेंद्र राय से मुलाकात की थी, और उनके द्वारा तैयार की गई श्री सहस्त्रबाहु कथा के बारे में जानकारी ली थी। इस अवसर पर श्री राजेंद्र राय ने उन्हें कथा की प्रति भी सौंपी थी। इस तरह भगवान सहस्त्रबाहु कथा की परिपाटी की शुरुआत करते हुए कलचुरी सेना ने पहली बार भोपाल में यह आयोजन किया। सत्यनारायण कथा की भांति बी श्री सहस्त्रबाहु कथा भी पांच अध्याय में है। इसमें भगवान श्री सहस्त्रबाहु के जीवन के वृतांत हैं। कथा में विभिन्न पौराणिक ग्रंथों में भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में दिए गए उल्लेखों को संकलित किया गया है। कथा के पश्चात पूर्ण विधिविधान से भगवान सहस्त्रबाहु की आरती की गई और प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान उज्जैन से आए कलचुरी वार्ता के संपादक श्री राजेश राय को सम्मानित किया गया।
कथा के दौरान वरिष्ठ नागरिक मंच एवं कलचुरी सेना महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राय, वरिष्ठ नागरिक मंच के श्री हरीश मालवीय, कलचुरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल राय, कलचुरी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजाराम शिवहरे, कलचुरी सेना के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप राय, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश राय, विदिशा इकाई के जिलाध्यक्ष श्री नीलेश राय एवं संतोष राय समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
कथा के संकलनकर्ता श्री राजेंद्र राय ने कथा के आयोजन के लिए श्री विपिन राय एवं श्री आशीष राय समेत समस्त आयोजनकर्ताओं को बधाई दी है। साथ ही आशा जताई कि सहस्त्रबाहु कथा के माध्यम से समाज की नई पीढी में नई जागृति आवेगी, हमारे आराध्य देव के बारे में औऱ उनके वैभवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त होगी एवम कथा श्रवण के पश्चात हमे कलार कलचुरी होने पर एवम वैभवशाली राजा के जिन्होंने ब्रह्मांड में राज कर अपनी गाथा फैलाई ऐसे राजा के वंशज होने पर गर्व महसूस होगा। साथ ही कामना की कि कथा के माध्यम से हम समाज को एकजुट एवम सक्रिय कर सकें, इस हेतु सहस्तबाहु कथा का आयोजन श्रृंखला बध्य जारी रहना चाहिए।
Leave feedback about this