शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में इन दिनों पुनरुद्धार कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर सेवा समिति का प्रयास है कि इस गौरवपूर्ण धरोहर के संरक्षण के साथ ही इसे आधुनिक जरूरतों के लिहाज से विकसित किया जाए, ताकि आगरा में शिवहरे समाज की आस्था का केंद्र होने के साथ ही यह मंदिर परिसर सामाजिक एवं मांगलिक प्रयोजनों के लिए भी और अधिक उपयोगी हो सके। ये कार्य मंदिर के अपने संसाधनों से किया जा रहा है। इस हेतु रविवार को श्री दाऊजी मंदिर सेवा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि नाई की मंडी में हल्का स्थित पटैमा गली के अंदर मकान संख्या 13/130, जो मंदिर की संपत्ति है, को बेचा जाना है और यदि कोई समाजबंधु इस संपत्ति को खरीदने का इच्छुक है तो 15 अक्टूबर, 2018 तक मंदिर प्रबंधन से संपर्क कर सकता है। इस मियाद के बाद यह संपत्ति अन्य समाज के इच्छुक खरीदारो को बेच दी जाएगी, जो कि उपलब्ध हैं और इसके लिए समिति से निरंतर संपर्क कर रहे हैं।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की अगुवाई में हुई बैठक में एसेसमेंट वर्ष 2017-18 के लिए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्माति से पारित कर दिया। बैठक में सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि नाई की मंडी में मंदिर की संपत्ति मकान संख्या 13/130, पटैमा गली, हल्का मदन को शीघ्र बेचे जाने की आवश्यकता है। हालांकि सभी इस बात पर एकराय थे कि संपत्ति को खरीदने का पहला हक शिवहरे बंधुओं को ही दिया जाना चाहिए। इसीलिए तीन महीने की मियाद तय कर घोषणा की गई कि 15 अक्टूबर तक समिति इंतजार करेगी और चाहेगी समाज का ही कोई बंधु इस संपत्ति को खरीदने के लिए आगे आए। लेकिन इस मियाद के बीतने के बाद समिति को विवश होकर यह संपत्ति किसी अन्य समाज के व्यक्ति को बेचना पड़ जाएगा।
बैठक में सर्वश्री बिजनेश शिवहरे, ज्ञानचंद शिवहरे, आशीष शिवहरे, विजय पवैया, संतोष शिवहरे, श्री महेश शिवहरे, श्री संजय शिवहरे, श्री विजय शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
समाचार
15 अक्बूटर के बाद किसी को भी बेच दी जाएगी श्री दाऊजी मंदिर की यह संपत्ति
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this