August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

धीरेंद्र जायसवाल पर मेहरबान होगी जिंदगी, सहायता के लिए आगे आ रहा समाज, दिलीप सूर्यवंशी ने दिए एक लाख

शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर।
इंदौर में महू निवासी धीरेंद्र जायसवाल की जिंदगी बचाने की मुहीम तेजी से आगे बढ़ रही है। धीरेंद्र जायसवाल और उनके परिवार के लोगों की उम्मीदों को उस समय एक बड़ा सहारा मिला, जब श्री सहस्त्रबाहू कलचुरी महासभा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी ने धीरेंद्र की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एक लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा दी। इस मुहीम को चला रहे श्री विपिन राय ने सहयोग में आगे आ रहे सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया है। 
खास बात यह है कि धीरेंद्र जायसवाल की सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश तक से लोग आगे आ रहे हैं। अब तक करीब 43 लोगों की ओर से 55000 रुपये प्राप्त हो चुका है जिनमें कुछ गुप्त सहायता करने वाले लोग भी हैं। विपिन राय ने इस मामले में समाज के धनी-मानी श्री दिलीप सूर्यवंशी से मुलाकात की तो उन्होंने तत्काल एक लाख रुपये की सहायता देने अपनी संस्था की ओर से देने की घोषणा कर दी। मौजूदा स्थिति यह है कि धीरेंद्र जायसवाल का सप्ताह में दो बार डायलिसिस चल रहा है, जिस पर प्रति डायलिसिस 950 रुपये का खर्च होता है। महीनेभर में 8 बार डायलिसिस होता है जिनमें एक बार का खर्चा हर माह विपिन राय वहन कर रहे हैं। इनका उपचार चौइथराम हास्पिटल इँदौर में चल रहा है। परिवार में धीरेंद्र जी के साथ उनकी पत्नी व 10 वर्षीय पुत्री है जो कक्षा 5 में पढ़ती है। धीरेंद्र जायसवाल कपड़े की फेरी लगाकर स्वंय का उपचार और परिवार का भरण पोषण कर रहे है। 
बता दें कि धीरेंद्र जायसवाल की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और किडनी ट्रांसप्लांट ही उनके जीवन बचाने का एकमात्र उपाय है। कपड़े की फेरी लगाने वाले धीरेंद्र जायसवाल के परिवार में पत्नी और दस साल की बेटी है। विपिन राय ने शिवहरे वाणी को बताया कि धीरेंद्र की पत्नी उन्हें किडनी देने के लिए तैयार हैं, और उनका ब्लड ग्रुप भी मैच कर गया है। समस्या केवल धन की है। किडनी ट्रांसप्लांट में लगभग 8 लाख रुपये खर्च होता है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से करीब 2.5 लाख रुपये की सहायता मिल जाएगी, जिसके लिए स्वीकृति हो चुकी है। शेष 5.5 लाख रुपये में से डेढ़ लाख की व्यवस्था हो चुकी है। उन्होने समाजबंधुओं से निवेदन किया है कि इस विषम परिस्थिति में जायसवाल परिवार की यथासंभव आर्थिक मदद करें जिससे धीरेंद्र के उपचार की उचित व्यवस्था हो सके। इसके लिए वे उनसे 9425508004/9771441462  पर , या फिर सीधे धीरेंद्र जायसवाल से 9171033770, 8827358131 पर संपर्क कर सकते हैं। समाजबंधु यह सहायता सीधे उनके खाते में पहुंचा सकते हैं, जिसकी डिटेल नीचे दी गई हैः-
श्री धीरेंद्र जायसवाल महू (इँदौर)
एकाउँट डिटेल – IDBI Bank,
एकाउँट नंबर -0053104000274340 
IFSC Code – Ibkl 0000053
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video