August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

युवा व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता का आकस्मिक निधन, समाज में शोक की लहर

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
आगरा के शिवहरे समाज के लिए एक दुखद समाचार है। अलबतिया रोड स्थित गोविंद वाटिका में रहने वाले श्री मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रामलखन गुप्ता का शनिवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 45 वर्ष के थे। उनकी शवयात्रा रविवार शाम 5 बजे उनके निवास 26, गोविंद वाटिका, अलबतिया रोड से ताजगंज श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी। 
श्री मनोज कुमार गुप्ता को बीते रोज एक माइनर हार्टअटैक पड़ा था, जिसे तत्काल चिकित्सकीय उपचार के चलते नियंत्रित कर लिया गया। लेकिन आज सुबह करीब नौ बजे एक बार फिर उनके दिल में तेज दर्द उठा, यह बहुत गंभीर हार्टअटैक था। परिजन तत्काल उन्हें दिल्ली गेट स्थित रवि हॉस्पिटल के कार्डियो सेंटर में ले गए जहां कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन से समाचार से समाज में शोक की लहर दौड़ गई। किसी को सहज यकीन नहीं हुआ कि एक हसमुख व्यक्तित्व इतनी अल्पायु में इस दुनिया को अलविदा कह गया। उनके घर में कोहराम मचा है। पत्नी जागृति गुप्ता, पुत्र मधुर गुप्ता और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार और निकट संबंधी उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। श्री मनोज कुमार शिवहरे की रामनगर पुलिया पर गणपति स्वीट हाउस के नाम से दुकान है। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे