शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद के उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने अपने कृष्णा फिजियोथैरेपी सेंटर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। सिकंदरा में कामायनी अस्पताल के सामने भावना मॉल के पास स्थित कृष्णा फिजियोथैरेपी सेंटर में 24 जून रविवार को होने वाले इस शिविर में हड्डियों, जोड़ों, मसल्स संबंधी दर्द से जुड़ी विभिन्न बीमारियों एवं अक्षमताओं को लेकर चिकित्सकीय सलाह एवं उपचार दिया जाएगा।
शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सायं 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा। अत्याधुनिक मशीनों एवं सुविधाओं से युक्त कृष्णा फिजियोथैरेपी सेंटर में लगने वाले शिविर में हर उम्र के महिला-पुरुष मरीजों के पूरी तरह निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा। जो लोग गठिया का दर्द/गठिया वाय, गर्दन दर्द, कमर दर्द, कंधा जाम, फालिज/लकवा, जोड़ों व मांसपेशियों के दर्द, सियाटिका, स्लिप डिस्क, बेरीकोस वेन्स, टेनिस एल्बो एवं सीपी चाइल्ड से पीड़ित हैं, वे इस शिविर का लाभ ले सकते हैं। डा. गौरव गुप्ता ने समाजबंधुओं से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है। डा.गौरव गुप्ता ने बताया कि कोई भी दर्द लाइलाज नहीं होता, जरूरी उसके ठीक तरीके से उपचार की होती है, साथ ही इच्छा शक्ति इसमें बड़ी भूमिका अदा करती है। इच्छा शक्ति की पहली पहचान यही होती है कि आप चिकित्सक के पास जाते हैं या नहीं।
समाचार
कोई दर्द लाइलाज नहीं है, आगरा में निशुल्क शिविर रविवार को
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this