November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

होनहार तनुश्री शिवहरे ने किया टॉप, राज्यपाल प्रदान करेंगे गोल्ड मैडल

शिवहरे वाणी नेटवर्क
शिवपुरी। 
शिवपुरी का तनुश्री शिवहरे ने बीए एलएलबी के पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में देहरादून स्थित आईएमएस यूनीसन यूनीवर्सिटी में टॉप किया है। उन्हें नवंबर माह में होने वाले दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल गोल्ड मैडल प्रदान करेंगे। तनुश्री शिवहरे ने न्यायिक सेवा को अपना लक्ष्य बनाया है और इसके लिए दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही हैं। 
तनुश्री शिवपुरी नगर निगम के दो बार चेयरमैन रहे स्व. श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे की पौत्री हैं और पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना शिवहरे की पुत्री हैं। उनके पिता श्री राजेंद्र शिवहरे प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं।  उन्हें सिंधिया परिवार का करीबी माना जाता है। श्री राजेंद्र शिवहरे और श्रीमती वंदना शिवहरे अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। उनका मानते हैं कि बेटियां किसी भी प्रकार से बेटों से कम नहीं होतीं, बेटियां भी अपने परिवार को वे खुशियां दे सकती हैं जो बेटे देते हैं। उनकी बड़ी बेटी ज्योति शिवहरे ने इंदौर के एक प्रतिष्ठित सरकारी कालेज से बीटेक (कंप्यूटर साइंस)  किया है और वर्तमान में अमेरिका में डेटा एनलिस्ट का कोर्स कर रही है। 

admin
श्री राजेंद्र शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि उनकी दोनों बेटियों का रुझान शुरू से पढ़ाई में रहा है। तनुश्री ने 12वीं कक्षा में शिवपुरी टॉप किया था और उन्हें 98.5 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। तनुश्री शुरू से लॉ करना चाहती थी, और पिता राजेंद्र शिवहरे ने उसकी इच्छा का सम्मान करते हुए देहरादून के प्रतिष्ठित आईएमएस यूनीसन यूनीवर्सिटी में बीए एलएलबी के पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में उनका दाखिला करा दिया था। इस पाठ्यक्रम में तनुश्री ने हर वर्ष टॉप किया और फाइनल रिजल्ट में शानदार सफलता हासिल कर गोल्ड मैडल हासिल किया। 
तनुश्री का परिवार शिवपुरी की राजनीतिक क्षेत्र में खासी प्रतिष्ठा है। उनके दावा स्व. लक्ष्मी नारायण शिवहरे शिवपुरी नगर पालिका के गठन के बाद से लगातार दो बार चेयरमैन पद पर रहे। एक बार तो उन्हें निर्विरोध चेयरमैन बनाया गया था जो कि शिवपुरी नगर पालिका में अब तक का रिकार्ड है। बीते वर्ष ही उनका निधन हुआ था। तनुश्री की मां भी कांग्रेस के टिकट पर पार्षद रही हैं। इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video