शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
सिकंदरा के प्रतिष्ठित शिवहरे परिवार के वयोवृद्ध सदस्य श्रद्धेय श्री रामदयाल शिवहरे का रविवार 20 मई को निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे। सिकंदरा में कैलाश स्थित श्मशान घाट पर दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उठावनी सोमवार, 21 मई को सिकंदरा में राधानगर स्थित छीतरमल धर्मशाला में 5 से 6 बजे होगी।
समाज के लोगों ने बीती 15 मई को काफी लंबे बाद श्री रामदयालजी को उनके छोटे भाई श्री सुरेशचंद्र शिवहरे के नीरव निकुंज स्थित आवास पर हुए भागवत कथा समारोह में देखा था। तब श्री रामदयालजी की इच्छा का सम्मान करते हुए उनके पुत्रगण उन्हें बैड पर लिटाकर कथास्थल लाए थे जहां भागवत मर्मज्ञ श्री अरविंदजी महाराज ने उनसे मुलाकात भी की । रविवार 20 मई को तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 94 वर्षीय श्री रामदयाल शिवहरे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर शिवहरे समाज ने शोक व्यक्त किया है।
Leave feedback about this