August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

कृष्ण और रुक्मिणी के विवाह में छाये भक्ति के रंग

आगरा।
सिकंदरा में नीरव निकुंज में चल रहे श्रीमदभागवत महोत्सव के पांचवे दिन सोमवार को भागवत मर्मज्ञ श्री अरविंदजी महाराज ने भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के विवाह के पावन प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मिणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। इस प्रसंग के दौरान पंडाल में उत्सव सा माहौल बन गया और भक्तों ने कृष्ण व रुक्मिणी के स्वरूपों पर फूलों की वर्षा की। संगीतमय प्रस्तुति इतनी प्रभावी थी कि पंडाल में मौजूद लोग आनंद में नृत्य करने को विवश हो गए। 

admin
सोमवार को श्री अरविंदजी महाराज मे महारासलीला, श्री उद्धव चरित्र, श्री कृष्ण मथुरा गमन और श्री रुक्मिणी विवाह महोत्सव प्रसंगों पर विस्तृत विवरण दिया। श्री रुक्मिणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुक्मिणी के भाई रुक्मि ने उनका विवाह शिशुपाल के साथ निश्चित किया था, लेकिन रुक्मिणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं, केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगी। उन्होंने कहा कि शिशुपाल असत्य मार्गी है और द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण सत्यमार्गी है इसलिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपनाएंगी। अत: भगवान श्री द्वारकाधीश जी ने रुक्मिणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया और उन्हें पत्नी के रूप में वरण करके प्रधान पटरानी का स्थान दिया।
इससे पूर्व अन्य प्रसंगों के वर्णन के दौरान श्री अरविंद महाराज ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। यदि कोई कमी रहती है वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प दृढ़ एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मनुष्य को ईश्वर को ईश्वर से सर्वमंगल और सबके कल्याण की कामना करनी चाहिए। अपने लिये भगवान से कुछ मांगना हो तो इतनी प्रार्थना करें कि हे ईश्वर मेरी सदबुद्धि बनी रहे क्योंकि सदबुद्धि ही मनुष्य के सुखी रहने का आधार है। सदबुद्धि नहीं होंगे तो मनुष्य दुखदायी कर्मों की ओर प्रवृत्त रहेगा।
इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने भागवत मर्मज्ञ संत श्री अरविंदजी महाराज को दुशाला ओढ़ाकर उनका सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य जजमान श्री सुरेशचंद्र शिवहरे एवं रवि शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे, श्री सुबोध शिवहरे, सतीशचंद्र शिवहरे, मोहन शिवहरे, महेशचंद्र शिवहरे, अनिल शिवहरे, विपिन शिवहरे, भूपेंद्र शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, राजू शिवहरे, संजय शिवहरे, मनोज शिवहरे, राजीव शिवहरे, सुमित शिवहरे, अमित शिवहरे, तरुण शिवहरे, दिलीप शिवहरे,  एसके चौधरी, रवि शिवहरे, अजय शिवहरे, सावित्री देवी, जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति की अध्यक्ष सुनीता शिवहरे, प्रीती गुप्ता, शिल्पी शिवहरे, करुणा शिवहरे,  मंजू शिवहरे, दीपेश शिवहरे, गुड़िया शिवहरे, सविता शिवहरे (फीरोजाबाद), खुश्बू शिवहरे, राधा शिवहरे, सपना शिवहरे, गीता शिवहरे, रजनी शिवहरे समेत समेत बड़ी संख्या में शिवहरे बंधुओं उपस्थित रहे। इनके अलावा अंबाह (मुरैना) से रीता एवं अनिल शिवहरे, बाराबंकी से बबिता एवं दिलीप शिवहरे, नोएडा से कविता एवं गौरव शिवहरे, शिवपुरी से अनिल शिवहरे एवं करुणा शिवहरे, ग्वालियर से नेहा शिवहरे एवं विराज शिवहरे, रॉबिन एवं पूजा शिवहरे, पीयूष शिवहरे, सुभाष शिवहरे एवं कमला शिवहरे, अशोक गुप्ता एवं रजनी गुप्ता समेत बाहर से भी कई भागवत प्रेमियों ने कथा का आनंद लाभ लिया।
 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video