November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने का ऐसा तरीका नहीं देखा होगा आपने, कलचुरी सेना ने पेश की मिसाल

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
बीते रोज मदर्स डे पर कलचुरी सेना मध्यप्रदेश ने बेहद भावपूर्ण और अनोखे तरीके से मां के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया। भोपाल के ओल्ड सुभाषनगर स्थित मां शक्ति भवानी मंदिर में कलचुरी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 101 माताओं को कुर्सियों पर विराजमान कर उन्हे तिलक लगाकर पगडी.  थाली में गंगा जल और कमल पंखुडी मिलाकर माताओं के चरणकमल पखारे उनके चरणों को तौलिए से पौछ कर उनका आशीर्वाद लिया। कलचुरी सेना के लोगों में मां के प्रति यह आदर भाव देखकर मुख्य अतिथि एसटीएफ एसपी सुनील शिवहरे और डिप्टी कलक्टर प्रिया वर्मा बेहद भावुक हो गए। कलचुरी सेना के सभी माताओं से अपने घर के युवा पुत्र को समाज सेवा और सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम के बाद मंदिर प्रांगण में कलचुरी सेना के सदस्यों ने अपने हाथों से भोजन की थाली लगाकर माताओं को खाना खिलाया। 

admin
समारोह में कलचुरी सेना अध्यक्ष कौशल राय ने कहा कि जिस तरह हम घर में अपनी माताओं का सम्मान करते है उसी तरह हमे दूसरों की माताओं का भी सम्मान करना चाहिए। घर में माता पिता को सर्वोच्च स्थान देने और अपने बुजुर्गों की जीवन पर्यांत सेवा करने से ही स्वर्ग की प्राप्ती होती है। समारोह की मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर बनी प्रिया वर्मा ने कहा कि माता पिता बेटियों पर पूरा विश्वास करे वे देश के लिए बहुत कुछ कर सकती है, उन्हें आगे बढने मौका अवश्य दे। 23 वर्ष की उम्र में डिप्टी कलक्टर बनीं प्रिया वर्मा ने कहा कि वे शिक्षा और महिला उत्थान के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहती है ताकि महिलाएं पुरुषो से किसी तरह कम ना आंकी जाए। एसटीएफ एसपी सुनील शिवहरे ने समारोह में कहा कि हमारी माताएं जीवन भर हमारे लिए त्याग और बलिदान करती है इसलिए उन्हें एक दिन, नही बल्कि रोज यह सम्मान दे। शिवहरे ने कहा कि हम अपने माता पिता को सम्मान देकर बच्चों में समाज सेवा, आदर और त्याग का संदेश दे सकते है। इंदौर के पास छोटे से गांव मांगलिया से अपनी मेहनत लगने से पहले जेलर, फिर डीएसपी और उसके बाद उज्जैन की डिप्टी कलेक्टर बनीं प्रिया वर्मा को कलचुरी सेना की महिला विंग ने शाल, श्रीफल और मुमेन्टो दिकर सम्मानित किया। इसके बाद सेना के पदाधिकारियो ने एसटीएफ एसपी सुनील शिवहरे को तिलक लगाकर, शाल, श्रीफल और मुमेन्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पधारे सभी लोगो का आभार जिलाध्यक्ष संजय चौकसे ने किया। 

admin
जस्सा सिंह आहलूवालिया का स्मरण किया
कलचुरी सेना ने कलचुरी समाज गौरव अमर क्रांतिकारी कौम-ए- सुल्तान सरदार जस्सासिंह अहलूवालिया के 300 वी जन्मशताब्दी पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। कलचुरी सेना के सदस्यों ने अहलूवालिया को याद किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रदेश महिला प्रभारी कल्पना राय, महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंजू श्री बारिकिया, प्रदेशाध्यक्ष कौशल राय, नगीन बारकिया (पत्रकार), राजाराम शिवहरे, नीलम चौकसे, अशोक पोरवाल, संजय चौकसे, वैभव वर्मा, प्रमोद राय, वीरसिंह राय, लक्ष्मीनारायण चौकसे, राजेश राय, संतोष राय, गौरी शंकर चौकसे, सुनील राय, धानेन्द्र धुवारे, आरके चौरागडे, रुप सिंह राय छन्नू लाल धुवारे, डाली मालवीय, बंटी चौकसे, राजकुमार राय, अशोक राय, गोलू राय, शिशुपाल जायसवाल, विकास जायसवाल, राधेश्याम शिवहरे, ओम मालवीय, जीतू राय, विवेक चौकसे, सहित बडी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video