April 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

उरई के शिवहरे युवाओं ने दिल जीता पहली बार कराया शिवहरे समाज का सामूहिक विवाह

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई में शिवहरे युवाओं ने एक शानदार पहल की है। उरई में बुधवार को पहली बार शिवहरे समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। हर अच्छी शुरुआत में दिक्कतें तो आती ही हैं. और यह आयोजन भी इससे अछूता नहीं रहा। लेकिन, अंततः कार्यक्रम इतना सादगीपूर्ण और मर्यादित रहा कि बाहर से आए समाज के प्रतिष्ठित बंधु भी आयोजकों को सराहे बगैर नहीं रह सके। 
दरअसल श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान उरई के बैनर तले हुए इस पूरे कार्यक्रम की परिकल्पना से लेकर आयोजन तक का श्रेय सिद्धू शिवहरे और कृष्ण मुरारी नीरखा को जाता है। एकला चलो की तर्ज पर सिद्धू और कृष्ण मुरारी ने इस मिशन को लेकर आगे बढ़े। लगभग सभी व्यवस्थाएं सुगमता से तय हो गईं लेकिन मुश्किल विवाह के लिए जोड़े तलाशने में आई। ऐसे में आय़ोजन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए इसे वैश्य सामूहिक विवाह का रूप दिया गया। लेकिन दूसरा जोड़ा नहीं मिल पाया। दरअसल , पहली बार के आयोजन में ऐसा स्वाभाविक भी है क्योंकि कई शंकाएं और आशंकाएं लोगों के मन में रहती हैं, फिर वर-वधु के परिजनों की तो बात ही क्या। 

admin
खैर, 9 नवंबर के आयोजन ने सभी शंकाओं-आशंकाओं को खारिज कर दिया। दूर-दराज से कलचुरी समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की और प्रभावित होकर लौट। कार्यक्रम में अजय कुमार जायसवाल, सुमन राय, सालिग्राम राय, ह्रदेश राय, भारत भूषड राय , अमित राय, शिवहरे.राय. अनिल जायसवाल, सुनील राय, ओमप्रकाश जायसवाल, कपिल जायसवाल, धर्मेन्द्र राज शिवहरे, श्री अमलेश जायसवाल(फ़िल्म कलाकार) भी उपस्थित थे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25