April 15, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में श्रीमदभागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, शिवहरे महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
सिकंदरा स्थित नीरव निकुंज में बुधवार सुबह कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। भागवत भूषण गोवत्स श्री अरविंदजी महाराज गुरुवार अपराह्न 3.00 बजे से अपनी ओजस्वी, अमृतमयी मधुरवाणी से भागवत कथा का रसपान कराएंगे। महाराजजी गुरुवार को कथा के पहले दिन शुक्र चरित्र, परीक्षित चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन करेंगे। कथा महोत्सव के आयोजक वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्रजी शिवहरे एवं उनके पुत्र श्री रवि कुमार शिवहरे ने सभी शिवहरे बंधुओं से सपरिवार पधारकर सर्वमंगलकारिणी दिव्य भागवत कथा का लाभ लेने का अनुरोध किया है। 

admin
बुधवार सुबह सिकंदरा स्थित शिवहरे कालोनी में सभी भागवत-प्रेमी एकत्र हुए, जहां कथावाचक श्री अरविंदजी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत ग्रंथ और 51 कलशों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद कलशयात्रा ने सुबह 8 बजे कथा स्थल ‘कुसुम सदन’ 1-नीरव निकुंज के लिए  प्रस्थान किया। यात्रा में सबसे आगे 51 महिला श्रद्धालु कलशों के साथ चल रही थीं, और पीछे श्री अरविंदजी महाराज बग्गी पर मुख्य जजमान श्री सुरेशचंद्र शिवहरे के साथ थे। वहीं रवि कुमार शिवहरे पवित्र भागवत पुस्तक को लेकर चल रहे थे। बैंडबाजों की धुन पर कलशयात्रा सिकंदरा से फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए कथास्थल पर पहुंची। रास्ते में कई जगह यात्रा का स्वागत किया गया। कथा महोत्सव स्थल पर श्री अरविंदजी महाराज ने भागवत प्रेमियों को भागवत महात्म से अवगत कराया। 

admin
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे, श्री सुबोध शिवहरे, सतीशचंद्र शिवहरे, मोहन शिवहरे, महेशचंद्र शिवहरे, अनिल शिवहरे, विपिन शिवहरे, भूपेंद्र शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, राजू शिवहरे, संजय शिवहरे, मनोज शिवहरे, राजीव शिवहरे, सुमित शिवहरे, अमित शिवहरे, तरुण शिवहरे, दिलीप शिवहरे,  एसके चौधरी एवं शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे समेत सैकड़ों भागवत प्रेमी शामिल रहे। 
कलशयात्रा में सावित्री देवी, जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति की अध्यक्ष सुनीता शिवहरे, प्रीती गुप्ता, शिल्पी शिवहरे, करुणा शिवहरे,  मंजू शिवहरे, दीपेश शिवहरे, गुड़िया शिवहरे, सविता शिवहरे, खुश्बू शिवहरे, राधा शिवहरे, सपना शिवहरे, गीता शिवहरे, रजनी शिवहरेसमेत कई महिलाएं शामिल रहीं।  
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25